IND vs WI: 23 साल की उम्र में यशस्वी जायसवाल का बजा डंका, इंटरनेशनल क्रिकेट में किया ये बड़ा कमाल
IND vs WI: पहले टेस्ट मैच में बड़ी पारी से चूकने के बाद यशस्वी जायसवाल ने दूसरे टेस्ट में अपना दम दिखाया. उन्होंने इस मैच में कमाल की बल्लेबाजी करते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट में एक खास उपलब्धि हासिल कर ली है. महज 23 साल की उम्र में उनका ये कारनामा बेहद ही शानदार है.

IND vs WI: टीम इंडिया वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच खेल रही है. इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टीम इंडिया के लिए इस मैच में ओपनिंग बल्लेबाजी करने उतरे यशस्वी जायसवाल ने इस मैच में कमाल कर दिया. महज 23 साल की उम्र में उन्होंने एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है.
साल 2023 में टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने वाले जायसवाल का बल्ला लगातार रनों का अंबार लगा रहा है. अपनी फॉर्म को बरकरार रखते हुए उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. आइए आपको भी बताते हैं उनके इस कमाल के बारे में…
– 48* Test innings.
— Tanuj (@ImTanujSingh) October 10, 2025
– 6 Hundreds.
– 13* fifties.
– 2 double Hundreds.
YASHASVI JAISWAL IS RULLING IN TEST CRICKET. 🔥 pic.twitter.com/LmsDy9jIX3
इंटरनेशनल क्रिकेट में पूरे हुए 3 हजार रन
यशस्वी जायसवाल ने टीम इंडिया के लिए खेलते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट में 3 हजार रन पूरे कर लिए हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में उन्होंने ये उपलब्धि हासिल की है. फिलहाल वो टीम इंडिया के लिए केवल टेस्ट टीम का ही हिस्सा हैं लेकिन तीनों फॉर्मेट में डेब्यू कर चुके हैं. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में खेले 25 मैचों में की 47 पारियों में 2245 रन बनाए हैं तो वहीं वनडे में उन्होंने एक ही मैच खेला है जिसमें उनके नाम 15 रन हैं. इसके अलावा टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 23 मैचों की 22 पारियों में 723 रन बनाए हैं.
साल 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय
यशस्वी जायसवाल ने टीम इंडिया के लिए साल 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाए थे. इसी के साथ वो वर्ल्ड में इस मामले में नंबर 2 पर थे. उन्होंने 2024 में खेले 23 मैचों की 37 पारियों में धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 1771 रन बनाए थे. इस दौरान उनका औसत 52.08 का रहा था.
हाल ही में इंग्लैंड के दौरे पर भी उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की थी और 2 शतक के साथ दौरा खत्म किया था. इससे पहेल ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर भी उनके बल्ले की गूंज सुनाई दी थी. वहां भी उन्होंने शतकीय पारी खेली थी.