---Advertisement---

 
क्रिकेट

IND vs WI: शुभमन गिल या कुछ और… यशस्वी जायसवाल के रन आउट का जिम्मेदार कौन? खुद दिया बड़ा बयान

IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ दिल्ली में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन यशस्वी जायसवाल 173 रन बनाकर नाबाद रहे थे और दूसरे दिन उनसे दोहरे शतक की उम्मीद थी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका. जायसवाल रन आउट हो गए और डबल सेंचुरी से चूक गए. दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद जायसवाल ने अपने रन आउट पर बयान दिया है.

Yashasvi Jaiswal
Yashasvi Jaiswal

IND vs WI 2nd Test, Yashasvi Jaiswal: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. मैच के दूसरे दिन का खेल समाप्त हो गया है और भारत के 518 रनों की पहली पारी के जवाब में वेस्टइंडीज ने 4 विकेट पर 140 रन बना लिए हैं. वहीं, मैच के पहले दिन शतक जड़ने वाले टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल दोहरा शतक लगाने के चूक गए.

जायसवाल पहले दिन का खेल खत्म होने तक 173 रन बनाकर नाबाद रहे थे और दूसरे दिन उनसे दोहरे शतक की उम्मीद थी. लेकिन ऐसा नहीं हो सका और वह रन आउट का शिकार हो गए. उस समय भारतीय कप्तान शुभमन गिल उनके साथ बल्लेबाजी कर रहे थे. ऐसे में जायसवाल के रन आउट का जिम्मेदार गिल को बताया जा रहा है. इसपर अब जायसवाल ने खुद बड़ा बयान दिया है.

---Advertisement---

जायसवाल ने रन आउट पर कही ये बात

वेस्टइंडीज के खिलाफ दिल्ली टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद यशस्वी जायसवाल ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा कि, “मैं हमेशा कोशिश करता हूं कि जितना हो सके उतना देर तक खेलूं. अगर मैं मैदान पर हूं, तो मुझे खेल को आगे बढ़ाना चाहिए और जितना हो सके उतना देर तक खेलना चाहिए.”

इसके बाद रन आउट को लेकर पूछे गए सवाल पर जायसवाल से कहा कि, “यह खेल का हिस्सा है, इसलिए इसको लेकर मैं अधिक नहीं सोच रहा. मेरे कोशिश रहती है कि मैं क्या हासिल कर सकता हूं और मेरा और मेरी टीम का टारगेट क्या हो सकता है, मैं बस कोशिश करता हूं कि खेल में बना रहूं और सुनिश्चित करूं कि अगर मैं अंदर हूं, तो इसे लंबा खींचूं. विकेट अभी भी काफी अच्छा है, हम बहुत अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं, हम देखेंगे कि जितनी जल्दी हो सके वेस्टइंडीज की पहली पारी को आउट करें.”

---Advertisement---

जडेजा ने झटके 3 विकेट

मैच की बात करें, तो भारतीय टीम ने 5 विकेट पर 518 रन बनाकर अपनी पारी को घोषित कर दिया. भारत के लिए यशस्वी जायसवाल ने 175 रन और कप्तान शुभमन गिल ने 129 रनों की शानदार शतकिय पारी खेली. वहीं, जवाब में उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 43 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 140 रन बना लिए.

शाई होप 31 रन और टेविन इमलाच 4 रन बनाकर नाबाद रहे. भारत की ओर से रवींद्र जडेजा ने 3 विकेट और कुलदीप यादव ने एक विकेट झटके. अब तीसरे दिन भारतीय टीम वेस्टइंडीज की पहली पारी को जल्द ही समेटना चाहेगी.

ये भी पढ़ें- IND vs WI: शुभमन गिल के रिकॉर्ड शतक के बाद जडेजा ने गेंद से बरपाया कहर, दूसरे दिन भी टीम इंडिया का रहा जलवा

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.