IND W vs AUS W: वर्ल्ड कप से ठीक पहले ‘रन मशीन’ बनी ये स्टार, महज इतनी गेंदों पर शतक ठोक रचा इतिहास
IND W vs AUS W, Smriti Mandhana Century: भारतीय महिला क्रिकेट टीम के स्टार ओपनर स्मृति मंधाना ने कमाल कर दिया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी वनडे सीरीज में उन्होंने पहले मैच में फिफ्टी ठोकी और अब दूसरे मैच में शतक पूरा किया. वनडे विश्व कप से ठीक पहले उनका ये फॉर्म टीम इंडिया के लिए गुड न्यूज है.

IND W vs AUS W, Smriti Mandhana Century: स्मृति मंधाना ने एक बार फिर साबित कर दिया कि आखिर क्यों वो टीम इंडिया की सबसे भरोसेमंद और स्टार बैटर हैं. ये खिलाड़ी इन दिनों शानदार फॉर्म में चल रही है. चंडीगढ़ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में उन्होंने तूफानी शतक ठोका. प्रतीका रावल के साथ पारी का आगाज करने आईं मंधाना ने 40 गेंदों पर फिफ्टी पूरी की. फिर 77 बॉल पर शतक ठोक दिया. उन्होंने रावल के साथ पहले विकेट के लिए 70 रन जोड़े. शतक पूरा करने में उन्होंने 12 चौके और 4 छक्के लगाए. एक तरफ से बैक टू बैक 3 विकेट गिर गए हैं, लेकिन मंधाना के खेलने का अंदाज नहीं बदला.
खबर लिखे जाने तक टीम इंडिया ने 3- ओवर का खेल होने तक 3 विकेट खोकर 180 रन बना लिए हैं. मंधाना 108 जबकि दीप्ति शर्मा 10 रनों पर नाबाद हैं. अगर वो पूरे 50 ओवर तक क्रीज पर रहीं तो फिर स्कोर का 300 पार जाना तय है. मंधाना ने अपने वनडे करियर की 12वीं सेंचुरी पूरी की है. वो महिला क्रिकेट में पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा शतक जमाने वाली चौथी खिलाड़ी बनी हैं.
🚨 77 BALL HUNDRED FOR SMRITI MANDHANA AGAINST AUSTRALIA 🇮🇳
– 3 Hundreds vs AUS.
– 3 Hundreds vs SA.
– 2 Hundreds vs NZ.
– 2 Hundreds vs WI.
– 1 Hundred vs SL.
– 1 Hundred vs IRE.
She is moving to Greatest Indian batter in Women's ODIs. pic.twitter.com/40cWxe5jRD---Advertisement---— Johns. (@CricCrazyJohns) September 17, 2025
- महिला वनडे में सर्वाधिक शतक
- 15 – मेग लैनिंग
- 13 – सूजी बेट्स
- 12 – टैमी ब्यूमोंट
- 12 – स्मृति मंधाना
𝗛𝗨𝗡𝗗𝗥𝗘𝗗! 💯🔥
— BCCI Women (@BCCIWomen) September 17, 2025
Simply sensational from vice-captain Smriti Mandhana 🫡
She gets to her 12th ODI CENTURY! 👏👏
Updates ▶️ https://t.co/LvgKs0weye#TeamIndia | #INDvAUS | @IDFCFIRSTBank | @mandhana_smriti pic.twitter.com/JH0MCbCtO8
पहले दो सबसे तेज शतक मंधाना के ही नाम
स्मृति मंधाना ने इस शतक के दम पर इतिहास रच दिया. अब पहले 2 तेज शतक उन्हीं के नाम हो गए हैं. इससे पहले उन्होंने 70 बॉल पर आयरलैंड के खिलाफ इसी साल शतक जमाया था. अब 77 गेंदों पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह कमाल करके इतिहास रच दिया. तीसरे नंबर पर हरमनप्रीत कौर हैं, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 82 बॉल पर सेंचुरी जमाई थी.
भारत-विजेता के लिए वनडे में सबसे तेज शतक (गेंदों के हिसाब से)
70- स्मृति मंधाना बनाम आयरलैंड-विजेता, राजकोट, 2025
77- स्मृति मंधाना बनाम ऑस्ट्रेलिया-विजेता, मुल्लांपुर, 2025
82-हरमनप्रीत कौर बनाम इंग्लैंड-विजेता, चेस्टर-ले-स्ट्रीट, 2025
87- हरमनप्रीत कौर बनाम दक्षिण अफ्रीका-विजेता, बेंगलुरु, 2024
89- जेमिमा रोड्रिग्स बनाम दक्षिण अफ्रीका-विजेता, कोलंबो रॉयल्स, 2025
पहले मैच में भी चला था बल्ला
पहले वनडे में भले ही टीम इंडिया हार गई थी, लेकिन मंधाना ने बल्ले से कमाल किया था. उन्होंने 63 बॉल पर 6 चौके और 2 छक्के लगाकर 58 रन बनाए थे. वो पहले मैच में रन आउट हई थीं, उस मैच में भारत ने 282 रनों का टारगेट बनाया था, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 44.1 ओवरों में सिर्फ 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया था.
कब से शुरू होना है वनडे विश्व कप 2025?
महिलाओं का वनडे विश्व कप 2025 का आगाज 30 सितंबर से होगा, जो 2 नवंबर तक चलेगा. श्रीलंका और भारत की मेजबानी में होने वाले इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया के पास खिताब जीतने का बढ़िया मौका है. भारत ने विश्व कप के इतिहास में एक भी खिताब नहीं जीता. इस बार वो अपने घर में टूर्नामेंट खेलने उतरेगी. इसलिए उसे खिताब जीतने की प्रबल दावेदार भी माना जा रहा है. विश्व कप में मंधाना इसी फॉर्म के साथ जाना चाहेंगी. अगर टीम इंडिया को खिताब जीतना है मंधाना का चलना बेहद जरूरी होगा.
रन मशीन बनीं स्मृति मंधाना
वनडे विश्व कप 2025 से पहले मंधाना रन मशीन बनी हुई हैं. वो गजब के फॉर्म में चल रही हैं. आखिरी की पारियां उनकी इस तरह 28, 42, 45, 58 और अब 100* हैं. मंधाना टीम इंडिया की पारी का आगाज करती हैं और बढ़िया शुरुआत दिलाती हैं. उनके पास लंबी पारी खेलने की क्षमता है. तेजी से रन बटोरना उनकी खासियत है.
कैसा है मंधाना का वनडे क्रिकेट करियर?
बाएं हाथ की स्टार ओपनर स्मृति मंधाना टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट की स्टार बैटर बैटर हैं. 29 साल की इस खिलाड़ी ने अब तक 7 टेस्ट में 2 शतक और 3 फिफ्टी के दम पर 629 रन बनाए हैं. 107 वनडे मैचों में 11 शतक और 33 फिफ्टी के साथ 4729 रन बनाए हैं. वहीं 153 टी20 मैचों में 1 शतक और 31 फिफ्टी के दम पर 3982 रन बनाए हैं. वो टी20 में भारत की टॉप रन स्कोरर हैं.
Asia Cup 2025: सूर्या ने फिर बढ़ाई मोहसिन नकवी की ‘टेंशन’, Final से पहले इरादे कर दिए साफ