IND W vs AUS W: वनडे इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा, टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को इतने बड़े अंतर से हराया
IND W vs AUS W: टीम इंडिया दूसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया को 102 रनों से पटखनी दी है. महिला क्रिकेट इतिहास में ऑस्ट्रेलिया के लिए ये सबसे बड़ी वनडे हार रही. टीम इंडिया के लिए स्मृति मंधाना का बल्ला एक बार फिर से गरजा और उन्होंने शतक जड़ा.

IND W vs AUS W: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे इतिहास की सबसे बड़ी जीत हासिल की है. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में टीम इंडिया ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए 102 रनों से जीत हासिल की. इस धमाकेदार जीत के साथ ही टीम इंडिया ने 3 मैचों की वनडे सीरीज को 1-1 बारबरी पर ला दिया है. टीम इंडिया के लिए इस मैच में स्मृति मंधाना ने बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया. उन्होंने 91 गेंदों में 119 रनों की आतिशी शतकीय पारी खेली. टीम इंडिया के लिए ये जीत और भी ज्यादा खास इसलिए रही क्योंकि भारत की बेटियां महिला ऑस्ट्रेलिया के वनडे इतिहास में 100 रनों से ज्यादा के अंतर से हराने वाली पहली टीम बन गई है.
And that’s how it is done 😎 🔥#TeamIndia comprehensively win the 2️⃣nd ODI by 102 runs and level the 3 match series 1️⃣-1️⃣
Scorecard ▶️ https://t.co/64x1QjUHl9#INDvAUS | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/lXaEYxrqKq---Advertisement---— BCCI Women (@BCCIWomen) September 17, 2025
मंधाना ने जड़ा तूफानी शतक
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में स्मृति मंधाना का बल्ला जमकर गरज रहा है. पहले वनडे मैच में 58 रनों की अर्धशतकीय पारी के बाद दूसरे वनडे मैच में उन्होंने शानदार शतक जड़ा. उन्होंने मुल्लांपुर स्टेडियम में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए चौकों-छक्कों की झड़ी लगा दी. इसके दम पर मंधाना ने अपना शतक महज 77 गेंदों में ही पूरा कर लिया था. उनकी इस शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से भी नवाजा गया.
18 साल बाद ऑस्ट्रेलिया से मिली जीत
टीम इंडिया ने महिला वनडे क्रिकेट इतिहास में 4 साल के लंबे इंतजार के बाद जीत हासिल की है. इसी के साथ 18 साल के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घर में कोई वनडे मैच जीत है. साल 2007 में महिला टीम इंडिया ने अपने घर पर ऑस्ट्रेलिया को पटखनी दी थी. ऑस्ट्रेलिया को 102 रनों से मिली ये हार उनको हमेशा याद रहेगी. कोई भी टीम महिला ऑस्ट्रेलिया टीम को आज तक वनडे क्रिकेट में इतने बड़े अंतर से नहीं हरा पाई थी.
बराबरी पर आई सीरीज
टीम इंडिया के लिए सीरीज में बने रहने के लिए इस मैच में जीत हासिल करना बहुत जरूरी था. पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया की महिलाओं ने 8 विकेट से जीत हासिल की थी. दूसरे वनडे में टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और सीरीज को 1-1 की बराबरी पर पहुंचा दिया है. सीरीज का अब निर्णायक मुकाबला 20 सितंबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा.