---Advertisement---

 
क्रिकेट

IND W vs AUS W: इतिहास रचने से चूकी भारतीय टीम, वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में मिली हार

IND W vs AUS W: वर्ल्ड कप 2025 से पहले भारतीय महिला टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलने मैदान पर उतरी थी. हालांकि, भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में 43 रनों से हार झेलनी पड़ी और इसी के साथ वनडे सीरीज 1-2 से हार गई.

IND W vs AUS W
IND W vs AUS W

IND W vs AUS W 3rd ODI: 30 सितंबर से आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप की शुरुआत होने जा रही है. इससे ठीक 10 दिन पहले यानी 20 सितंबर को भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में 43 रनों से हार झेलनी पड़ी. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 413 रनों का विशाल लक्ष्य रखा था, जिसके जवाब में टीम इंडिया 47 ओवर में 369 रन पर ऑलआउट हो गई. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली और भारतीय टीम इतिहास रचने से चूक गई.

स्मृति मंधाना का ऐतिहासिक शतक गया बेकार

413 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने शानदार बल्लेबाजी की, लेकिन मैच जीतने में असफल रही. भारत की ओर से स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए तूफानी शतक जड़ा. मंधाना ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों जमकर खबर ली और सिर्फ 50 गेंदों में शतक जड़ दिया. मंधाना ने 63 गेंदों पर 125 रन ठोके, जिसमें 17 चौके और 5 छक्के शामिल थे.

---Advertisement---

यह महिला वनडे क्रिकेट का दूसरा सबसे तेज शतक है और किसी भारतीय महिला बल्लेबाज का सबसे तेज शतक भी. उनके अलावा कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 35 गेंदों पर 52 रन और दीप्ति शर्मा ने 58 गेंदों पर 72 रन बनाए, लेकिन टीम लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाई और 369 पर ऑलआउट हो गई. वहीं, ऑस्ट्रेलिया के लिए किम गार्थ ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए. वहीं, मेगन स्कट को 2 विकेट मिले, जबकि एश्ले गार्डनर, ताहिला मैक्ग्राथ, ग्रेस हैरिस और जॉर्जिया वॉरहेम को 1-1 सफलता मिली.

ऑस्ट्रेलिया ने खड़ा किया था बड़ा स्कोर

इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 47.5 ओवर में 412 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया. एलिसा हिली और जॉर्जिया वॉल ने टीम को दमदार शुरुआत दिलाई और दोनों ने 4.2 ओवर में ही 43 रन बना डाले. हिली 18 गेंद पर 30 रन बनाकर आउट हुईं. इसके बाद वॉल और एलिसे पेरी ने दूसरे विकेट के लिए 107 रन जोड़ दिए. वॉल ने 68 गेंदों में 81 रन बनाए.

वहीं, बेथ मूनी ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुलाई की और सिर्फ 75 गेंदों पर 138 रन ठोक दिए, जिसमें 23 चौके और 1 छक्का शामिल था. मूनी ने पेरी के साथ 106 और गार्डनर के साथ 82 रनों की साझेदारी की. अगर मूनी रन आउट ना होतीं तो शायद ऑस्ट्रेलिया वनडे का अपना सबसे बड़ा स्कोर बना लेती. अंत में ऑस्ट्रेलिया की पारी 412 रन पर सिमट गई, जो वनडे क्रिकेट में उनका संयुक्त रूप से सबसे बड़ा स्कोर है. कंगारू टीम ने साल 1997 में भी इतने ही रन बनाए थे.

ये भी पढ़ें- IND vs PAK: बुमराह IN, अर्शदीप OUT, पाकिस्तान के खिलाफ सुपर-4 मुकाबले के लिए भारत की प्लेइंग XI में होंगे 2 बड़े बदलाव!

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.