IND W vs AUS W: वर्ल्ड कप 2025 से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका, बीच सीरीज से बाहर हुई ये स्टार खिलाड़ी
IND W vs AUS W: ऑस्ट्रेलिया के खेली जा रही सीरीज के बीच टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. स्टार मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज को खराब सेहत के चलते पूरी सीरीज से बाहर होना पड़ रहा है. आगामी वनडे विश्व कप को देखते हुए टीम के लिए बड़ा झटका है.

IND W vs AUS W: 30 सितंबर से महिला वनडे विश्व कप 2025 की शुरुआत होने जा रही है. इस बार मेजबानी का जिम्मा भारत और श्रीलंका के हाथों में है. विश्व कप से पहले टीम इंडिया अपनी तैयारियों को पुख्ता करने के लिए ऑस्ट्रेलिया के साथ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है. सीरीज के दूसरे मैच से पहले टीम इंडिया की तैयारियों को बड़ा झटका लगा है. टीम की स्टार मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्ज खराब सेहत के चलते पूरी सीरीज से बाहर हो गई है. बीसीसीआई की तरफ से प्रेस रिलीज के जरिए इस बात की जानकारी साझा की गई है.
उनकी जगह कौन हुआ टीम में शामिल?
सामने आई जानकारी के अनुसार जेमिमा रोड्रिग्ज को बुखार हुआ है, जिसके चलते वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बाकी 2 मैचों में टीम का हिस्सा नहीं होंगी. उनकी जगह मैनेजमेंट ने तेजल हसब्निस को टीम में शामिल किया है. तेजल टीम इंडिया के लिए 6 वनडे मुकाबले खेल चुकी हैं, जिसमें उन्होंने 46.66 की शानदार औसत से 140 रन बनाए हैं और साथ ही वो इस दौरान एक अर्धशतक भी जड़ चुकी हैं.
🚨 𝗡𝗘𝗪𝗦 🚨
— BCCI Women (@BCCIWomen) September 17, 2025
Tejal Hasabnis named as a replacement for Jemimah Rodrigues for the remainder of the #INDvAUS ODI series.
Details 🔽 #TeamIndia | @IDFCFIRSTBankhttps://t.co/8CtDA07rHz
तैयारियों पर पड़ेगा इसका असर
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज का पहला मुकाबला टीम इंडिया हार चुकी है. इस मैच में जेमिमा रोड्रिग्ज का प्रदर्शन भी कुछ खास नहीं था. ऐसे में बाकी बचे दो मैचों में वो रन बनाकर अपनी विश्व कप तैयारियां पुख्ता कर सकती थीं लेकिन अब ऐसा नहीं हो पाएगा. जेमिमा टीम इंडिया के लिए 51 वनडे मैच खेल चुकी हैं, जिनकी 49 पारियों में उन्होंने 32.37 की औसत से 1457 रन बनाए हैं. इस दौरान वो 2 शतक भी जड़ चुकी हैं.
दूसरे मैच में हासिल करनी होगी जीत
ऑस्ट्रेलिया के साथ सीरीज का दूसरा मुकाबला मुल्लानपुर के स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में टीम इंडिया के लिए जीत हासिल करना बेहद जरूरी होगा. ऑस्ट्रेलिया अगर ये मैच जीत जाती है तो सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना लेगी. विश्व कप के लिहाज से देखें तो ऑस्ट्रेलिया डिफेंडिंग चैंपियन है तो ऐसे में उनको हराने से टीम इंडिया का मनोबल काफी बढ़ेगा, जिसका फायदा विश्व कप में मिल सकता है.