---Advertisement---

 
क्रिकेट

IND W vs AUS W: स्मृति मंधाना ने रचा नया कीर्तिमान, टूट गया विराट कोहली का महारिकॉर्ड, ऐसा करने वाली पहली भारतीय

IND W vs AUS W: भारतीय स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने वनडे क्रिकेट में नया कीर्तिमान रच दिया है. मंधाना ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में सिर्फ 50 गेंदों पर शतक ठोक दिया. इसी के साथ वह भारत के लिए सबसे तेज वनडे शतक लगाने वाली खिलाड़ी बन गई.

Smriti Mandhana
Smriti Mandhana

IND W vs AUS W, Smriti Mandhana Fastest Century: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में भारतीय स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने इतिहास रच दिया है. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में मंधाना ने सिर्फ 50 गेंदों पर शतक ठोक दिया है. यह महिला वनडे क्रिकेट इतिहास का दूसरा सबसे तेज वनडे शतक है. वहीं, इस शतक के साथ वह भारत के लिए सबसे तेज वनडे शतक बनाने वाली खिलाड़ी भी बन गईं हैं. इस मामले में उन्होंने विराट कोहली का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है.

स्मृति मंधाना ने ठोका तूफानी शतक

413 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की ओपनर स्मृति मंधाना ने शुरुआत से आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की और ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई. मंधाना ने सिर्फ 23 गेंदों पर अर्धशतक जड़ दिया. यह भारत के लिए महिला वनडे क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक है. मंधाना यहीं नहीं रूकी और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 50 गेंदों पर 100 का आंकड़ा पार कर लिया. इस दौरान उन्होंने 14 चौके और 4 छक्के लगाए. इसी के साथ मंधाना महिला वनडे क्रिकेट इतिहास में दूसरा सबसे तेज शतक लगाने वाली खिलाड़ी बना गईं.

---Advertisement---

यह उनके वनडे करियर का कुल 13वां और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथा शतक है. इसी के साथ वह महिला वनडे क्रिकेट में संयुक्त रूप से दूसरी सबसे ज्यादा शतक लगाने वाली खिलाड़ी बन गईं हैं. उन्होंने न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स के रिकॉर्ड की बराबर कर ली है. महिला वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया की मेग लैनिंग के नाम है, जिन्होंने कुल 15 शतक जड़े हैं.

महिला वनडे में सबसे तेज शतक

45 – मेग लैनिंग बनाम न्यूजीलैंड, नॉर्थ सिडनी ओवल, 2012
50 – स्मृति मंधाना बनाम ऑस्ट्रेलिया, दिल्ली, 2025
57 – करेन रोल्टन बनाम दक्षिण अफ्रीका, लिंकन, 2000
57 – बेथ मूनी बनाम भारत, दिल्ली, 2025
59 – सोफी डिवाइन बनाम आयरलैंड, डबलिन, 2018
60 – चमारी अथापथु बनाम न्यूजीलैंड, गॉल, 2023

मंधाना ने तोड़ा कोहली का महारिकॉर्ड

इस तूफानी शतक के साथ ही स्मृति मंधाना ने पूर्व भारतीय कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है. मंधाना मेंस और वुमेंस दोनों में सबसे तेज वनडे शतक लगाने वाली खिलाड़ी बन गई हैं. कोहली ने साल 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जयपुर में 52 गेंदों पर शतक लगाकर यह मुकाम हासिल किया था. हालांकि, अब मंधाना ने महज 50 गेंदों पर शतक पूरा कर ये बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है.

भारत के लिए सबसे तेज वनडे शतक (मेंस और वुमेंस)

50 – स्मृति मंधाना बनाम ऑस्ट्रेलिाय महिला, दिल्ली, 2025
52 – विराट कोहली बनाम ऑस्ट्रेलिया, जयपुर, 2013
60 – वीरेंद्र सहवाग बनाम न्यूजीलैंड, हैमिल्टन, 2009
61 – विराट कोहली बनाम ऑस्ट्रेलिया, नागपुर, 2013
62 – मोहम्मद अजहरुद्दीन बनाम न्यूजीलैंड, बड़ौदा, 1988
62 – केएल राहुल बनाम नेदरलैंड, बेंगलुरु, 2023

ये भी पढ़ें- IND vs PAK: भारत के खिलाफ मुकाबले से पहले खौफ में पाकिस्तान! फिर रद्द कर दी प्रेस कॉन्फ्रेंस, मोटिवेशनल स्पीकर को बुलाया

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.