IND W vs AUS W: टीम इंडिया पर मंडराया बड़ा खतरा! बारिश तोड़ सकती है खिताब जीतने का सपना, जानें मौसम का ताजा हाल
IND W vs AUS W Semifinal: महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के दूसरे सेमीफाइनल में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी. दोनों टीमें नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. हालांकि, मैच से पहले टीम इंडिया पर बड़ा खतरा मंडरा रहा है, जिसके कारण टीम का खिताब जीतने का सपना टूट सकता है.
Women’s World Cup 2025, IND W vs AUS W Semifinal Weather Report: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज यानी 30 अक्टूबर को महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का दूसरा सेमीफाइल मुकाबला खेला जाना है. दोनों टीमों नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में आमने सामने होंगी. इस मैच में हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल का टिकट हासिल करना चाहेगी.
लेकिन इस मुकाबले से पहले भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. सेमीफाइनल मैच पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है, जिसके कारण भारत का खिताब जीतने का सपना भी टूट सकता है. मैच से पहले आइए जानते हैं कैसा रहेगा नवी मुंबई का मौसम का मिजाज?
कैसा रहेगा नवी मुंबई का मौसम?
पिछले कुछ दिनों से नवी मुंबई में लगातार बारिश हो रही है. भारत-ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल मैच वाले दिन यानी 30 अक्टूबर को भी भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है. एक्यूवेदर रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुवार को नवी मुंबई में बारिश होने की 65 प्रतिशत संभावना है. पूरे दिन आसामान में बादल काले बादल छाए रहेंगे. तापमान 25 से 32 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है, जबकि तेज हवाएं चल सकती हैं.
मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से शुरू होगा, लेकिन दोपहर में ही बारिश के आसार हैं. बारिश बार-बार खेल में खलल डाल सकती है. ऐसे में ओवरों में कटौती कर मुकाबला 20-20 ओवरों का भी किया जा सकता है. लेकिन अगर बारिश की वजह से मैच 30 अक्टूबर को पूरा नहीं हो पाता है तो मुकाबला रिजर्व डे पर खेला जाएगा. ICC ने सेमीफाइनल के लिए रिजर्व डे रखा है.
रिजर्व डे भी बारिश में धुला तो क्या होगा?
वैसे तो मैच को 30 अक्टूबर को ही पूरा कराने का हर संभव कोशिश किया जाएगा, लेकिन मैच पूरा नहीं हो सका तो फिर मुकाबला शुक्रवार, 31 अक्टूबर को रिजर्व डे पर पूरा किया जाएगा. मैच वहीं से शुरू होगा, जहां रुका था. लेकिन 31 अक्टूबर को भी नवी मुंबई का मौसम खराब रहने वाला है. रिजर्व डे के दिन नवी मुंबई में 90 प्रतिशत बारिश के आसार हैं. ऐसे में अगर सेमीफाइनल मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया तो टीम इंडिया को बड़ा झटका लगेगा और खिताब जीतने का सपना टूट जाएगा.
दरअसल, ICC के नियम के मुताबिक ऐसे नॉकआउट मुकाबले अगर बारिश के कारण रद्द हो जाते हैं तो पॉइंट्स टेबल में ऊपर रहने वाली टीम को फाइनल का टिकट मिलता है. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने लीग स्टेज में 7 में से 6 मैच जीते थे और पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रही थी. वहीं टीम इंडिया लीग स्टेज में 3 मैच जीत कर टेबल में चौथे स्थान पर रही थी. यानी अगर सेमीफाइनल मैच रद्द होता है तो ऑस्ट्रेलिया को फाइनल का टिकट मिल जाएगा और भारतीय टीम बाहर हो जाएगी.