IND W vs AUS W: क्या टीम इंडिया रोक पाएगी ऑस्ट्रेलिया का विजय रथ? जानें प्लेइंग XI, हेड-टू-हेड और लाइव स्ट्रीमिंग की पूरी डिटेल
IND W vs AUS W: महिला वर्ल्ड कप 2025 के 13वें मुकाबले में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें भिड़ेंगी. यह मैच रविवार को विशाखापट्टनम के मैदान पर खेला जाएगा. इस मुकाबले में भारतीय टीम जीत की पटरी पर लौटने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. मैच से पहले यहां जानिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI से लेकर लाइव स्ट्रीमिंग की पूरी जानकारी.

IND W vs AUS W Match Preview: आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में भारतीय टीम अपने चौथे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी. यह मैच रविवार, 12 अक्टूबर को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा. शुरुआती दो मैच जीतने के बाद हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम इंडिया को पिछले मुकाबले में साउथ अफ्रीका के हाथों हार झेलनी पड़ी थी. ऐसे में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में जीत की पटरी पर लौटने के इरादे से मैदान पर उतरेगी.
हालांकि, भारत के सामने ऑस्ट्रेलिया टीम की कड़ी चुनौती होगी, अभी तक अपराजेय रही है और फिलहाल पॉइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज है. ऐसे में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बेहद रोमांचक मुकाबला होने की उम्मीद है. मैच से पहले आइए जानते हैं दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI, हेड-टू-हेड रिकॉर्ड और लाइव स्ट्रीमिंग की पूरी डिटेल.
भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी
भारत और ऑस्ट्रेलिया महिला टीमों के हेड-टू-हेड रिकॉर्ड की बात करें, तो अभी तक दोनों टीमों की भिड़ंत में कंगारू टीम का एकतरफा दबदबा देखने को मिला है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक कुल 59 वनडे मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से ऑस्ट्रेलिया ने 48 मैच जीते हैं और भारतीय टीम ने 11 में बाजी मारी है. दोनों टीमों के बीच खेले गए आखिरी 5 वनडे मैचों में 4 में कंगारू टीम ने जीत दर्ज की है, जबकि भारतीय टीम केवल 1 मुकाबला जीतने में कामयाब रही है.
भारतीय बल्लेबाजों का करना होगा बेहतर प्रदर्शन
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में भारतीय टीम हर हाल जीत दर्ज कर सेमीफाइनल के लिए दावा ठोकना चाहेगी. इस मैच में सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना और प्रतीका रावल की जोड़ी से अच्छी शुरुआत की उम्मदी होगी. दोनों अभी तक टूर्नामेंट में बड़ी पारी खेलने में नाकाम रही है. इसके अलावा, टॉप ऑर्डर में हरमनप्रीत कौर और जेमिमा रोड्रिंक्स भी अब तक वर्ल्ड कप में कुछ खास कमाल नहीं कर सकी हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इन बल्लेबाजों को अपने फॉर्म को हासिल करना होगा, नहीं तो भारत के लिए सेमीफाइनल की राह मुश्किल हो सकती है.
कब और कहां देखें लाइव?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच महिला वर्ल्ड कप 2025 का 13वां मुकाबला विशाखापट्टनम के डॉ वाई एस राजशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से शुरू होगा. जबकि आधे घंट पहले यानी 2.30 बजे टॉस किया जाएगा. भारतीय फैंस इस मुकाबले को टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स के विभिन्न चैलनों पर देख सकते हैं. वहीं, आप जियोहॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग का मजा उठा सकते हैं.
IND W vs AUS W: दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI
भारत : प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, क्रांति गौड़, श्री चरणी. अमनजोत कौर.
ऑस्ट्रेलिया : एलिसा हीली (कप्तान और विकेटकीपर), फोबे लिचफील्ड, एलिस पेरी, बेथ मूनी, एनाबेल सदरलैंड, एशले गार्डनर, ताहलिया मैकग्राथ, जॉर्जिया वेयरहैम, किम गार्थ, अलाना किंग, मेगन शुट्ट.