IND W vs ENG W: टीम इंडिया ने पहले वनडे में अंग्रेजों को चटाई धूल, दीप्ति शर्मा ने बल्ले से मचाई तबाही
IND W vs ENG W: भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में 4 विकेट से शानदार जीत दर्ज की और सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई. इस मैच में दीप्ति शर्मा ने नाबाद 62 रनों की धांसू पारी खेलकर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई.

IND W vs ENG W: इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज अपने नाम करने के बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 3 मैचों की वनडे सीरीज का भी शानदार आगाज किया. बुधवार को साउथैम्पटन में खेले गए पहले वनडे में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 4 विकेट से करारी मात दी. पहले बैटिंग करते हुए इंग्लिश टीम ने 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 259 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे भारतीय टीम ने 48.2 ओवर में हासिल कर शानदार जीत दर्ज की.
इस जीत के साथ भारत ने 3 मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. पहले वनडे में दीप्ति शर्मा गेंदबाजी में तो कुछ खास नहीं कर सकी, लेकिन उन्होंने बल्ले से धमाल मचाया और नाबाद 62 रनों की पारी खेलकर भारत को जीत दिलाई. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाजा गया.
इंग्लैंड ने बनाए थे 258 रन
इंग्लैंड टीम की कप्तान नैट साइवर ब्रंट ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. हालांकि, टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 20 रन के स्कोर पर ही दोनों सलामी बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. इसके बाद कप्तान साइवर ब्रंट ने एम्मा लैम्बा के साथ मिलकर पारी को संभाला. फिर सोफिया डंकली और डेविडसन रिचर्ड्स ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली और टीम 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 258 रनों का स्कोर खड़ा कर पाई.
मेजबान टीम की ओर से डंकली 92 गेंदों पर 83 रन बनाए, जबकि रिचर्ड्स ने 53 रन की पारी खेली. वहीं ब्रंट ने 41 रन बनाए. वहीं, भारत के लिए क्रांति गौड और स्नेह राणा ने 2-2 विकेट लिए, जबकि अमनजोत कौर और श्री चरणी को 1-1 सफलता मिली.
A cracker of a chase from #TeamIndia to win the ODI series opener by 4 wickets! 👌 👌
— BCCI Women (@BCCIWomen) July 16, 2025
Scorecard ▶️ https://t.co/kZOiqewbWP#ENGvIND pic.twitter.com/E1I3igW0R7
दीप्ति शर्मा ने खेली धांसू पारी
259 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को प्रतिका रावल और स्मृति मंधाना ने अच्छी शुरुआत दिलाई. हालांकि, मंधाना 28 रन बनाकर पवेलियन लौट गई. इसके बाद प्रतिका भी 36 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गई. इसके बाद हरलीन देओल (27), कप्तान हरमनप्रीत कौर (17) और जेमिमा रोड्रिग्स (48) ने भी अच्छा योगदान दिया.
लेकिन 6 नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरी दीप्ति शर्मा ने इंग्लिश गेंदबाजों की अच्छे से खबर ली और 64 गेंदों पर नाबाद 62 रनों की धांसू पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 3 चौके और एक छक्का भी लगाया. उनकी इस पारी के बदौलत टीम इंडिया ने 49वें ओवर की दूसरी गेंद पर 4 विकेट शेष रहते मैच जीत लिया. अब भारतीय टीम 19 जुलाई को लंदन के लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में मैदान पर उतरेगी.
An unbeaten half-century in a fine chase! 👍
— BCCI Women (@BCCIWomen) July 16, 2025
Deepti Sharma bags the Player of the Match award as #TeamIndia secure 1-0 lead in the ODI series. 👏
Scorecard ▶️ https://t.co/kZOiqewbWP#ENGvIND | @Deepti_Sharma06 pic.twitter.com/Brc3QT8PPF