IND W vs ENG W: टीम इंडिया की Lady MS Dhoni ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, चौंक गई दुनिया
IND W vs ENG W: भारतीय क्रिकेट टीम की लेडी एमएस धोनी ने इतिहास रचा है. इंग्लैंड की सरजमीं पर हुए दूसरे मुकाबले में इस खिलाड़ी ने टी20 में बड़ा करिश्मा किया. उन्होंने बता दिया कि उनसे तेज अब तक कोई भी खिलाड़ी भारतीय टीम में नहीं आई है.

IND W vs ENG W: भारतीय क्रिकेट के सफलतम कप्तानों में शुमार महेंद्र सिंह धोनी किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. उन्हें दुनिया जानती है. टी20 क्रिकेट में वो पूरे करियर बेस्ट फिनिशर रहे. चाहे बात इंटरनेशनल क्रिकेट की हो या फिर आईपीएल की, धोनी का जलवा हर जगह दिखा. लेकिन हम बात करेंगे भारत की महिला क्रिकेट टीम की ‘लेडी एमएस धोनी’ की, जो इन दिनों इंग्लैंड में जलवा दिखा रही है. 1 जुलाई 2025 की रात इस खिलाड़ी ने कुछ ऐसा कर डाला, जिसकी दुनिया पूरे क्रिकेट जगत में है.
हम बात कर रहे हैं ऋचा घोष की है, जिन्हें लेडी एमएस धोनी कहा जाता है. ऐसा इसलिए क्योंकि ऋचा के खेलने का अंदाज एमएस धोनी से काफी मिलता जुलता है. उनके पास धोनी की तरह सिक्स लगाने की जबरदस्त क्षमता है. ऋचा महिला टीम की विकेटकीपर बैटर हैं, जो आखिर के ओवरों में आकर तूफानी पारी खेलती हैं.
Richa Ghosh Creates History.
— Womens in blue (@WomensGame51) July 1, 2025
Through the course of her knock, which included 6 boundaries, created history by completing 1000 runs in the shortest format of the game. She is the only player in the history of Women's T20I to have more than 1000 runs with a strike-rate above 140. pic.twitter.com/YEw1BHmFzt
दाएं हाथ के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष ने 1 जुलाई को इंग्लैंड के खिलाफ हुए दूसरे टी20 मुकाबले में 20 गेंदों पर 6 चौकों के दम पर 32 रन बनाए और इतिहास रच दिया. मैच में भारत ने 182 रनों का टारगेट दिया था, जिसका पीछा करते हुए इंग्लिश टीम 157 रन ही बना सकी और मैच हार गई. इस मुकाबले में ऋचार ने 32 रनों की छोटी लेकिन तेज तर्तार पारी के दम पर कुछ ऐसा कर दिखाया जो इससे पहले कोई भी भारतीय महिला क्रिकेटर नहीं कर पाई थी. उनके इस वर्ल्ड रिकॉर्ड की चर्चा हर तरफ है.
ऋषा ने बनाया ये वर्ल्ड रिकॉर्ड
ऋषा घोष ने इंग्लैंड के खिलाफ 32 रन बनाकर टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 1000 रन पूरे किए हैं. वो एकमात्र खिलाड़ी हैं, जिन्होंने सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट के साथ 1000 रनों का आंकड़ा छुआ है. ये एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है. ऋचा से पहले ये रिकॉर्ड आईसल ऑफ मैन की लुसी बार्नेट के नाम था. जिनके नाम टी20 में 139.69 के स्ट्राइक रेट से 1172 रन दर्ज हैं.
Richa Ghosh becomes the fastest woman to score 1,000 T20I runs among full-member teams. 🔥
— All Cricket Records (@Cric_records45) July 1, 2025
Fastest to 1,000 WT20I runs
(by balls faced)
702 balls* – Richa Ghosh 🇮🇳
720 balls – Chloe Tryon 🇿🇦
735 balls – Shafali Verma 🇮🇳 pic.twitter.com/nMayYBgjYK
ऐसा करने वाली दूसरी महिला क्रिकेटर बनीं ऋचा घोष
इतना ही नहीं ऋचा घोष सबसे कम गेंदों में 1000 टी20 इंटरनेशनल रन पूरे करने वाली दूसरे महिला बैटर भी बन गई हैं. सबसे कम बॉल पर 1 हजार टी20 रन बनाने का रिकॉर्ड फिलहाल आईसल ऑफ मैन की लुसी बार्नेट के नाम दर्ज है, जिन्होंने ऋचा से दो कम गेंदों में यह कारनामा किया था.
सबसे कम गेंद पर 1 हजार टी20 रन पूरे करने वाली महिला खिलाड़ी
- 1. लुसी बॉर्नेट- आईसल ऑफ मैन के लिए 700 गेंदों में 1 हजार रन पूरे किए थे.
- 2. ऋचा घोष- टीम इंडिया के लिए 702 गेंदों में 1 हजार रन पूर कर दिए.
- 3. क्लोए टायरोन- साउथ अफ्रीका के लिए 735 गेंदों पर 1000 रन पूरे किए थे.
- 4. शैफाली वर्मा- भारत के लिए 735 बॉल में 1 हजार रन बनाए थे.
कहां से आती हैं ऋचा घोष? जानिए उनका टी20 इंटरनेशनल करियर
ऋचा घोष कोलकाता के सिलीगुड़ी से आती हैं. उन्होंने महज 16 साल की उम्र में टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया था. ये साल 2020 था जब ऋचा को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 में खेलने का मौका मिला था. तब से लेकर अब तक वो 64 मैच खेल चुकी हैं, जिन्होंने 27.81 की औसत से 1029 रन बनाए, उनके नाम 2 अर्धशतक भी हैं.