---Advertisement---

 
क्रिकेट

IND W vs ENG W: इंग्लैंड में टीम इंडिया ने किया कमाल, टी20 के बाद वनडे सीरीज भी जीतकर रचा इतिहास

IND W vs ENG W: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पहली बार इंग्लैंड की धरती पर टी20 और वनडे सीरीज जीतकर इतिहास रच दिया है. टीम इंडिया ने पहले 5 मैचों की टी20 सीरीज 3-2 से अपने नाम की थी और अब वनडे सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमाया है.

IND W vs ENG W
IND W vs ENG W

IND W vs ENG W: हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने मंगलवार को सीरीज के तीसरे और आखिरी वनडे मैच में इंग्लैंड को 13 रन से हराकर सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली. चेस्टर ली स्ट्रीट में खेले गए इस मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया ने हरमनप्रीत कौर के शतकीय पारी के बदौलत 5 विकेट पर 318 रनों का स्कोर खड़ा किया था.

इसके जवाब में उतरी इंग्लैंड की टीम 305 रन पर ही ऑलआउट हो गई. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने इतिहास रच दिया है. भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड की सरजमीं पर पहली बार टी20 और वनडे दोनों सीरीज जीती हैं. टीम इंडिया ने 5 मैचों की टी20 सीरीज पर 3-2 से कब्जा जमाया था और अब तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम कर लिया है.

---Advertisement---

हरमनप्रीत ने जड़ा शानदार शतक

सीरीज का पहला वनडे मैच जीतने के बाद भारतीय टीम दूसरा मैच हार गई थी, जिसके बाद तीसरा वनडे निर्णायक मुकाबला बन गया था. इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने अच्छी शुरुआत की. 64 रन के स्कोर पर सलामी बल्लेबाज प्रतिका रावल (26) के आउट होने के बाद स्मृति मंधाना (45) और हरलीन देओल (45) ने शानदार पारियां खेलीं.

वहीं, जेमिमा रोड्रिगेज ने अर्धशतक (50) और फिर कप्तान हरमनप्रीत कौर ने शतक लगाकर टीम का स्कोर 300 के पार पहुंचा दिया. हरमनप्रीत ने 84 गेंदों पर 102 रन की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 14 चौके लगाए. आखिर में रिचा घोष ने 18 गेंदों पर नाबाद 38 रनों की पारी खेली. इस तरह भारत ने निर्णायक मुकाबले में इंग्लैंड के सामने 319 रनों का लक्ष्य रखा. वहीं, इंग्लैंड की ओर से सभी 5 गेंदबाजों ने 1-1 विकेट चटकाया.

---Advertisement---

क्रांति गौड़ ने बरपाया कहर

लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और सिर्फ 8 रन के स्कोर पर अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों का विकेट खो दिए. इसके बाद कप्तान नेट साइवर-ब्रंट ने और एमा लैंबा ने शानदार पारी खेली. साइवबर ब्रंट ने 98 रन, जबकि लैंबा ने 68 रनों की पारी खेली. उनके अलावा, सोफिया डंकले ने 34 रन और एलिस डेविडसिन रिचर्ड्स ने 44 रन की पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सकीं.

भारत की ओर से तेज गेंदबाज क्रांति गौड़ ने कमाल की गेंदबाजी की. उन्होंने 9.5 ओवर में 52 रन देकर 5 इंग्लिश बल्लेबाजों को आउट किया. यह उनके वनडे करियर का पहला 5 विकेट हॉल रहा. उनके अलावा, स्नेह राणा ने 2 और दीप्ति शर्मा ने एक विकेट चटकाया.

टीम इंडिया ने 5वीं बार किया ये कमाल

इंग्लैंड की सरजमीं पर पहली बार भारतीय महिला टीम ने टी20 सीरीज के बाद वनडे सीरीज भी अपने नाम कर इतिहास रच दिया. वहीं, भारत ने चौथे देश में पांचवीं बार ये कारनामा किया है. इससे पहले टीम इंडिया ने दोनों सीरीज भारत ने साउथ अफ्रीका, श्रीलंका (2 बार) और वेस्टइंडीज में भी जीती हैं.

  • साउथ अफ्रीका में 2018 (वनडे 2-1, टी20 3-1)
  • श्रीलंका में 2018 (वनडे 2-1, टी20 4-0)
  • वेस्टइंडीज में 2019 (वनडे 2-1, टी20 5-0)
  • श्रीलंका में 2022 (वनडे 3-0, टी20 2-1)
  • इंग्लैंड में 2025 (वनडे 2-1, टी20 3-2)

ये भी पढ़ें- ENG vs IND: ‘भारतीय आक्रामकता का…’, मैनचेस्टर टेस्ट से पहले स्टोक्स का बड़ा बयान

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.