IND W vs ENG W: दीप्ति शर्मा ने रचा नया कीर्तिमान, ऐसा करने वाली बनी दुनिया की सिर्फ चौथी खिलाड़ी
IND W vs ENG W: दीप्ति शर्मा ने महिला वर्ल्ड कप 2025 के 20वें मैच में बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है. दीप्ति ने इंग्लैंड को पहला झटका दिया और खास क्लब में शामिल होने वाली दुनिया की चौथी महिला खिलाड़ी बन गईं.

IND W vs ENG W, Deepti Sharma Creates History: भारत और इंग्लैंड के बीच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में ICC महिला वर्ल्ड कप 2025 का 20वां मुकाबला खेला जा रहा है. इस मुकाबले में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 289 रनों का लक्ष्य रखा है. टीम इंडिया की स्टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए एक बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है. दीप्ति ने इंग्लैंड के खिलाफ कुल 4 विकेट अपने नाम किए. वहीं, पहला विकेट लेते ही दीप्ती ने वो कारनाम कर दिखाया, जो दुनिया में अब तक सिर्फ चार खिलाड़ी ही कर पाए हैं.
दीप्ति ने किया ऐतिहासिक कारनामा
इस मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इसके बाद टैमी ब्यूमोंट और एमी जोन्स की ओपनिंग जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 73 रन जोड़ दिए. तभी भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने गेंद दीप्ति शर्मा को थमाई और उन्होंने आते ही अपना जलवा दिखा दिया. दीप्ति ने अपने पहले ही ओवर में टैमी ब्यूमोंट को क्लीन बोल्ड कर भारत को पहली सफलता दिलाई. इस विकेट के साथ ही उन्होंने ODI क्रिकेट में अपने 150 विकेट पूरे कर लिए और ऐसा करने वाली दुनिया की 10वीं खिलाड़ी बन गईं.
वहीं, ब्यूमोंट का विकेट लेते ही दीप्ति एक और खास क्लब में शामिल हो गईं. वह अब ODI क्रिकेट में 2000 से ज्यादा रन और 150 विकेट लेने वाली दुनिया की चौथी महिला क्रिकेटर बन गई हैं. उनसे पहले यह कारनामा ऑस्ट्रेलिया की एलिस पेरी, वेस्टइंडीज की स्टेफनी टेलर और साउथ अफ्रीका की मारिजन कैप ने हासिल की थी. पेरी ने 4,414 रन और 166 विकेट, टेलर ने 5,873 रन और 155 विकेट, जबकि कैप ने 3,397 रन और 172 विकेट अपने नाम किए हैं.
2000+ रन और 150+ विकेट डबल पूरा करने वाले खिलाड़ी
- एलिस पेरी (ऑस्ट्रेलिया) – 4414 रन, 166 विकेट
- स्टेफनी टेलर (वेस्टइंडीज) – 5873 रन, 155 विकेट
- मरिजाने कैप (साउथ अफ्रीका) – 3397 रन, 172 विकेट
- दीप्ति शर्मा (भारत) – 2607 रन, 151 विकेट
ऐसा करने वाली दूसरी भारतीय गेंदबाज
इतना ही नहीं, दीप्ति अब ODI क्रिकेट में 150 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाली दूसरी भारतीय महिला गेंदबाज बन गई हैं. उनसे पहले ये रिकॉर्ड सिर्फ महान झूलन गोस्वामी के नाम था, जिनके नाम 204 मैचों में 255 विकेट हैं.
ODI क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली भारतीय महिला गेंदबाज
- झूलन गोस्वामी – 204 मैच, 255 विकेट
- दीप्ति शर्मा – 117 मैच, 151 विकेट
- नीतू डेविड – 97 मैच, 141 विकेट
- नूशीन अल खदीर – 78 मैच, 100 विकेट
- राजेश्वरी गायकवाड़ – 64 मैच, 99 विकेट