---Advertisement---

 
क्रिकेट

IND W vs ENG W: लॉर्ड्स में भारत को हराकर इंग्लैंड ने रचा इतिहास, ऐसा कारनामा करने वाली बनी पहली टीम

IND W vs ENG W: लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे वनडे मैच में इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ 8 विकेट से जीत दर्ज की. इस जीत के साथ इंग्लैंड महिला टीम ने एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है. इंग्लैंड की टीम अब घर पर सबसे ज्यादा वनडे जीतने वाली टीम बन गई है.

IND W vs ENG W
IND W vs ENG W

IND W vs ENG W: ‘क्रिकेट का मक्का’ कहे जाने वाले लॉर्ड्स के मैदान पर शुक्रवार को भारत और इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीमों के बीच सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने भारत को 8 विकेट से हराकर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली. बारिश से प्रभावित इस मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए इंग्लैंड के सामने 29 ओवर में 144 रनों का टारगेट रखा था.

लेकिन बारिश के बार-बार खलल डालने के कारण इंग्लैंड को जीत के लिए 24 ओवर में 115 रन का लक्ष्य मिला. इंग्लिश टीम ने इस टारगेट को सिर्फ 21 ओवर में आसानी चेज कर लिया और शानदार जीत दर्ज की. इस जीत के साथ ही इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया. इंग्लैंड की टीम ने अपने घर में एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है.

---Advertisement---

इंग्लैंड महिला टीम ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

लॉर्ड्स में भारत के खिलाफ इस जीत के साथ इंग्लैंड महिला टीम ने एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है. इंग्लैंड की टीम अब घर पर सबसे ज्यादा वनडे जीतने वाली टीम बन गई है. इंग्लैंड की महिला टीम ने अब तक 182 घरेलू वनडे मैचों में से 121 जीत हैं. इससे पहले ये रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के नाम था, जिसने 146 मैचों में 120 बार जीत दर्ज की थी.

हालांकि, अब इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़ दिया है. इस लिस्ट में न्यूजीलैंड तीसरे नंबर पर है, जिसने 166 वनडे मैचों में से 86 जीते हैं. वहीं, टीम इंडिया इस लिस्ट में चौथे नंबर पर है. भारत ने अपने घर पर 131 वनडे खेले हैं, जिसमें से 81 जीते हैं.

---Advertisement---

घर पर सबसे ज्यादा वनडे मैच जीतने वाली महिला टीमें

121 – इंग्लैंड (182 वनडे में) *
120 – ऑस्ट्रेलिया (146 में)
86 – न्यूजीलैंड (166 में)
81 – भारत (131 में)
52 – साउथ अफ्रीका (97 में)

ऐसा रहा मैच का हाल

वहीं भारत-इंग्लैंड मैच की बात करें तो, लगातार बारिश के कारण मैच देरी शुरू हुई और मुकाबला 29-29 ओवर का कर दिया गया. इंग्लैंड की कप्तान नेट सेवर ब्रंट ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. इसके बाद भारतीय टीम ने 29 ओवर में 8 विकेट खोकर 143 रन का स्कोर खड़ा किया. भारत की ओर से स्मृति मंधाना ने सबसे ज्यादा 42 रन बनाए, जबकि दीप्ति शर्मा 30 रन बनाकर नाबाद रही.

हालांकि, बारिश ने दस्तक दी और फिर इंग्लैंड को 24 ओवर में 115 रन का नया टारगेट मिला. इंग्लैंड ने 21 ओवर में ही यह लक्ष्य हासिल कर लिया. इंग्लैंड ने एमी जोंस (46*) और टैम्सिन ब्यूमोंट (34) की पारियों की दम पर 21 ओवर में सिर्फ 2 विकेट पर 116 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया. इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली. अब 22 जुलाई को दोनों टीमों के बीच निर्णायक मुकाबला खेला जाएगा.

ये भी पढ़ें- IND vs ENG: पुजारा ने चुनी भारत-इंग्लैंड की संयुक्त 21वीं सदी की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट XI, सचिन-धोनी जैसे दिग्गजों को नहीं मिली जगह

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.