---Advertisement---

 
क्रिकेट

IND W vs NZ W: स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल ने शतक ठोक रचा इतिहास, तोड़ दिया रोहित-गिल का बड़ा रिकॉर्ड

Smriti Mandhana-Pratika Rawal: महिला वर्ल्ड कप 2025 में न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में भारतीय ओपनिंग जोड़ी स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल दोनों ने सेंचुरी लगाई. मंधाना-प्रतिका ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए पहले विकेट के लिए कुल 212 रनों की साझेदारी की. इसी के साथ उन्होंने महिला वनडे क्रिकेट में इतिहास रचा और रोहित-गिल के एक बड़े रिकॉर्ड को तोड़ दिया.

Smriti Mandhana-Pratika Rawal
Smriti Mandhana-Pratika Rawal

IND W vs NZ W, Smriti Mandhana-Pratika Rawal: महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में गुरुवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ अहम मुकाबले में टीम इंडिया के ओपनर्स स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल ने बल्ले से तहलका मचा दिया. नवी मुंबई में खेले जा रहे इस मुकाबले में मंधाना ने पहले अपना शतक पूरा किया और उसके ठीक बाद प्रतिका ने भी सेंचुरी ठोक दी. मंधाना और प्रतिका दोनों ने कीवी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी और पहले विकेट के लिए 212 रनों की शानदार साझेदारी की. इसी के साथ मंधाना-प्रतिका ने वो कारनामा कर दिखाया है, जो महिला वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में अब तक सिर्फ तीन बार हुआ है. वहीं, मंधाना और प्रतिका ने मिलकर रोहित शर्मा और शुभमन गिल के एक बड़े रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है.

मंधाना और प्रतिका ने रचा इतिहास

न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में मंधाना ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 95 गेंदों पर 109 रनों की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 10 चौके और 4 छक्के जड़े. वहीं, प्रतिका ने 134 गेंदों पर 2 छक्के और 13 चौकों के साथ 122 रन की बेहतरीन पारी खेली. दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 212 रनों की साझेदारी की और ICC महिला वर्ल्ड कप में 200 रन की साझेदारी करने वाली पहली भारतीय जोड़ी बन गई हैं. मंधाना और प्रतिका दोनों ने शतक ठोक कर इतिहास रच दिया है. महिला वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में यह सिर्फ तीसरी बार है, जब किसी टीम की दोनों सलामी बल्लेबाजों ने शतक लगाने का काम किया है.

---Advertisement---

महिला वर्ल्ड कप में सबसे पहले साल 1973 में इंग्लैंड की लिन थॉमस और एनिड बेकवेल ने शतक लगाने का कारनामा किया था. इसके बाद साल 1988 में ऑस्ट्रेलिया की लिंडसे रीलर और रूथ बकस्टीन ने बतौर ओपनर शतकीय पारी खेली थी. इसके बाद अब मंधाना और प्रतिका ने बतौर सलामी बल्लेबाज शतक लगाने का काम किया है. दोनों ने मिलकर करीब 37 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड दोहराया है.

मंधाना-प्रतिका ने तोड़ा रोहित-गिल का रिकॉर्ड

वहीं, स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल की जोड़ी ने भारतीय मेंस टीम की ओपनिंग जोड़ी रोहित शर्मा और शुमभन गिल के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है. मंधाना और प्रतिका ने भारतीय महिला वनडे टीम के लिए लगातार ओपन कर रही है और दोनों जमकर रन भी बना रहे हैं. इन दोनों बल्लेबाजों ने साल 2025 में अब तक 1557 रन की साझेदारी की है और वनडे क्रिकेट (मेंस और वुमेंस क्रिकेट में) में एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन की साझेदारी करने वाली दूसरी जोड़ी बन गईं हैं.

इस मामले में प्रतिका और मंधाना ने रोहित-गिल की जोड़ी को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने साल 2023 में वनडे में 1523 रन की साझेदारी की थी. वनडे क्रिकेट में एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा रन की साझेदारी करने वाली जोड़ी सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली थी, जिन्होंने साल 1998 में 1635 रन की साझेदारी की थी.

वनडे में एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रनों की साझेदारी (मेंस और वुमेंस दोनों में)

1635 रन – सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली (भारत) 1998 में
1557 रन – स्मृति मंधाना और प्रतीक रावल (भारत-महिला) 2025 में
1523 रन – रोहित शर्मा और शुभमन गिल (भारत) 2023 में
1518 रन – एडम गिलक्रिस्ट और मार्क वॉ (ऑस्ट्रेलिया) 1999 में
1483 रन – सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली (भारत) 2000 में

ये भी पढ़ें- IND W vs NZ W: स्मृति मंधाना ने तूफानी शतक से लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, बना डाला नया वर्ल्ड रिकॉर्ड

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.