IND W vs PAK W: भारत से 11 बार मुंह की खाने के बाद भी पाकिस्तानी कप्तान ने दिखाई हेकड़ी, दिया बेतुका बयान
India vs Pakistan: महिला वर्ल्ड कप 2025 में रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाना है. यह हाई वोल्टेज मुकाबला कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में दोपहर 3 बजे से खेला जाएगा. इस मैच से पहले पाकिस्तान टीम की कप्तान फातिमा सना ने एक बेतुका बयान दिया है.

IND W vs PAK W, ICC Women’s World Cup 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार, 5 अक्टूबर को महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का मुकाबला खेला जाना है. यह हाई वोल्टेज मुकाबला कोलंबो के आर. प्रेमदासा क्रिकेट स्टेडियम में दोपहर 3 बजे से खेला जाएगा. हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय टीम अपने पहले मुकाबले में श्रीलंका को मात देने के बाद अब अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को धूल चटाने के लिए तैयार है.
वहीं, भारत के हाथों लगातार 11 वनडे मैचों में हार झेलने के बाद भी पाकिस्तानी टीम की हेकड़ी कम नहीं हुई है. भारत के खिलाफ होने वाले मैच से पहले पाकिस्तानी कप्तान फातिमा सना ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि रिकॉर्ड तो टूटने के लिए ही बनते है.
पाकिस्तानी कप्तान फातिम सना ने दिया बड़ा बयान
रविवार को भारत के खिलाफ होने वाले मुकाबले एक दिन पहले पाकिस्तानी की कप्तान फातिमा सना ने कहा, “ सबसे पहले तो भारत और पाकिस्तान के बीच जो भी रिकॉर्ड हैं, वो टूटने के लिए ही बने हैं. ऐसा नहीं है कि पाकिस्तान कभी भारत को नहीं हरा सकता.”
उन्होंने आगे कहा, ” चाहे हमारे सामने कोई भी टीम हो. हम हर मैच में यही सोचकर उतरते हैं कि अच्छा खेलना है. बीते रिकॉर्ड्स के बारे में सोचने से बेहतर है कि हम आज के खेल पर ध्यान दें. अगर हम अच्छा खेलें, तो किसी भी बड़ी टीम को हराने की काबिलियत रखते हैं. एक मैच से किसी टीम को जज नहीं किया जा सकता और अभी टीम का मनोबल ऊंचा है.”
भारत से ‘नो-हैंडशेक’ विवाद पर कही ये बात
इस हाई-वोल्टेज मुकाबले से पहले इस बात की चर्चा हो रही है कि भारतीय मेंस टीम की तरह भारतीय महिला टीम की खिलाड़ी भी इस मैच में पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से इनकार कर सकती है. यानी एशिया कप 2025 की तरह महिला वर्ल्ड कप में भी भारत और पाकिस्तान के बीच ‘नो-हैंडशेक’ विवाद जारी रहने वाला है.
इसपर फातिमा ने कहा, “हमारा ध्यान सिर्फ खेल पर है. बाकी टीमों के साथ हमारे अच्छे रिश्ते हैं और हम हमेशा खेल भावना बनाए रखना चाहते हैं. बिस्माह की बेटी के साथ भारतीय खिलाड़ियों के अच्छे पल हमें याद हैं, लेकिन अभी हमारा पूरा फोकस मैच पर है.”
बांग्लादेश से हार के बाद भी मोराल हाई
पाकिस्तान टीम को अपने पहले मैच में बांग्लादेश से 7 विकेट की हार झेलनी पड़ी थी, लेकिन कप्तान फातिमा सना ने कहा कि टीम का मोराल अभी भी हाई है. उन्होंने कहा, “कोच ने हमें भरोसा रखने की सलाह दी है. एक मैच से पूरा टूर्नामेंट तय नहीं होता. हमें यकीन है कि हम अब भी मैच जीत सकते हैं.”