IND W vs PAK W: सूर्यकुमार यादव की राह पर हरमनप्रीत कौर, पाकिस्तानी कप्तान से नहीं मिलाया हाथ
IND W vs PAK W: एशिया कप 2025 के बाद महिला वर्ल्ड कप में भी भारत और पाकिस्तान के बीच नो हैंडशेक विवाद देखने को मिला है. टॉस के वक्त भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने पाकिस्तानी कप्तान फातिमा सना से हाथ नहीं मिलाया.

IND W vs PAK W, World Cup 2025: आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने हैं. एशिया कप 2025 के बाद महिला वर्ल्ड कप में भी भारत और पाकिस्तान के बीच नो हैंडशेक विवाद जारी रहा. टॉस के वक्त भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने पाकिस्तानी कप्तान फातिमा सना से हाथ नहीं मिलाया और कोई बातचीत भी नहीं की. जैसा कि भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में किया था. सूर्या ने भी पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा से हाथ नहीं मिलाया था, जिसको लेकर खूब बवाल मचा था.
हरमनप्रीत कौर ने पाकिस्तानी कप्तान को नहीं दिया भाव
पहलगाम आंतकी हमले के बाद से ही भारत और पाकिस्तान के बीच स्थिति तनावपूर्ण है. इसका असर का खेल के मैदान पर भी देखने को मिल रहा है. भारत और पाकिस्तान की टीमें आईसीसी और एसीसी इवेंट में क्रिकेट खेल तो रही हैं, लेकिन भारतीय खिलाड़ी पाकिस्तानी प्लेयर्स से हाथ मिलाने और बातचीत करने से परहेज कर रहे हैं.
एशिया कप 2025 में टीम इंडिया ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को पूरी तरह नजरअंदाज किया था. मैच से पहले और मैच के बाद कोई बातचीत या हैंडशेक नहीं हुआ. भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव की राह पर चलते हुए हरमनप्रीत कौर ने भी ऐसा ही किया और पाकिस्तानी कप्तान फातिमा सना को बिल्कुल भी भाव नहीं दिया और हाथ नहीं मिलाया.
पाकिस्तान के खिलाफ भारत का पलड़ा भारी
भारत और पाकिस्तान महिला टीमों के बीच वनडे क्रिकेट में अब तक 11 मुकाबले खेले गए हैं और सभी मैचों में भारतीय टीम ने बाजी मारी है. पड़ोसी मुल्क को हर बार भारतीय टीम से मुंह की खानी पड़ी है. पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय महिला टीम का जीत शत प्रतिशत है. इस मुकाबले में भी हरमनप्रीत कौर एंड कंपनी पाकिस्तान पर अपना दबदबा कायम रखना चाहेगी.
IND W vs PAK W: दोनों टीमों की प्लेइंग XI
भारत : प्रतीक रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेट कीपर), स्नेह राणा, रेणुका सिंह ठाकुर, क्रांति गौड, श्री चरणी.
पाकिस्तान : मुनीबा अली, सदाफ शमास, सिदरा अमीन, रमीन शमीम, आलिया रियाज, सिदरा नवाज (विकेट कीपर), फातिमा सना (कप्तान), नतालिया परवेज, डायना बेग, नशरा संधू, सादिया इकबाल.