IND W vs PAK W: वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का विजय रथ जारी, भारत ने लगातार 12वीं बार पाकिस्तान को चटाई धूल
IND W vs PAK W: भारत ने महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के छठे मुकाबले में पाकिस्तान को 88 रनों को हराया और टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत दर्ज की. कोलंबो में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 248 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 159 रनों पर ही ढेर हो गई.

India vs Pakistan, Women’s ODI World Cup 2025: आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के छठे मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 88 रनों को करारी मात दी. कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 248 रनों का लक्ष्य दिया था, लेकिन पाकिस्तान की टीम 159 रनों पर ही ढेर हो गई. यह पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में भारत की लगातार 12वीं जीत रही. वनडे महिला क्रिकेट के इतिहास में पाकिस्तान की टीम भारत से कभी नहीं जीत पाई है. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने इस रिकॉर्ड को बनाए रखा और एक बार फिर पाकिस्तान को धूल चटाई.
क्रांति-दीप्ति के आगे पाकिस्तानी टीम ने टेके घुटने
248 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और सिर्फ 26 रन के स्कोर पर 3 विकेट गंवा दिए. मुनीबा अली (2), सदाफ शमास (6) और आलिया रियाज (2) सस्ते में आउट हो गईं. हालांकि, तीसरे नंबर पर बैटिंग करने उतरी सिदरा अमीन ने पारी को संभाला और 106 गेंदों पर 81 रनों की पारी खेली. जबकि नतालिया परवेज ने 46 गेंदों पर 33 रन बनाए.
वहीं, पाकिस्तान कप्तान फातिम सना सिर्फ 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं. टीम के 8 खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू सकी. वहीं, भारत की ओर से क्रांति गौड़ और दीप्ति शर्मा ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तानी टीम को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया. क्रांति ने 10 ओवर में सिर्फ 20 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किया तो वहीं दीप्ति ने 9 ओवर में 45 रन देकर 3 विकेट चटकाए. इसके अलावा, स्नेह राणा ने 2 विकेट लिए.
हरलीन और ऋचा ने खेली अहम पारी
वहीं, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही. स्मृति मंधाना 32 गेंदों पर 23 रन बनाकर आउट हो गईं और इसके बाद प्रतिका रावल भी 37 गेंदों पर 31 रन बनकार पवेलियन लौटी. हालांकि, हरलीन देओल ने पारी को संभाला और 65 गेंदों पर 4 चौके और एक छक्के की मदद से 46 रनों की अहम पारी खेली. वहीं, डेथ ओवर्स में बल्लेबाजी करने उतरी ऋचा घोष ने 20 गेंदों में 35 रनों की नाबाद पारी खेलने के साथ भारत का स्कोर को 247 रनों तक पहुंचा दिया.
वहीं, पाकिस्तान की ओर से डायना बेग ने सर्वाधिक 4 विकेट चटकाए. जबकि सादिया इकबाल और कप्तान फातिमा सना ने 2-2 विकेट लिए. बता दें कि, भारतीय टीम की यह वर्ल्ड कप में लगातार दूसरी जीत है. भारत ने अपने पहले मुकाबले में श्रीलंका को 59 रनों से मात दी थी. अब दूसरे मुकाबले पाकिस्तान को रौंदने के बाद टीम इंडिया 4 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल के टॉप पर पहुंच गई है.