IND W vs PAK W: पाकिस्तान को धूल चटाने इस प्लेइंग XI के साथ उतरेगी टीम इंडिया! पॉइंट्स टेबल के टॉप रहेगी नजर
IND W vs PAK W: भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को महिला वर्ल्ड कप 2025 का मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमें कोलंबो के मैदान पर एक-दूसरे से भिड़ेंगी. मैच से पहले यहां जानिए पाकिस्तान के खिलाफ कैसी हो सकती है भारत की प्लेइंग XI.

IND W vs PAK W, Team India Playing XI: आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच हाई वोल्टेज मुकाबला देखने को मिलने वाला है. दोनों टीमें रविवार, 5 अक्टूबर को कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में आमने सामने होंगी. वर्ल्ड कप के ओपनिंग मैच में भारत ने श्रीलंका को मात देकर धमाकेदार शुरुआत की थी.
अब हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम इंडिया अपने दूसरे मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ने के लिए तैयार है. दोनों टीमों के बीच बेहद रोमांचक मुकाबला होने की उम्मीद है. भारतीय टीम अपनी जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी. मैच से पहले आइए जानते हैं पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम किस प्लेइंग XI के साथ मैदान पर उतर सकती है.
पाकिस्तान के खिलाफ ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग XI
वर्ल्ड कप 2025 में भारत ने अपने पहले मुकाबले में श्रीलंका पर 59 रनों से शानदार जीत हासिल कि थी, जबकि पाकिस्तान को बांग्लादेश के खिलाफ 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. अब भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत दर्ज करने चाहेगी. पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम एक मजबूत प्लेइंग XI के साथ मैदान पर उतरेगी, जो श्रीलंका के कंडीशन को ध्यान में रखकर चुना जाएगा.
पाकिस्तान के खिलाफ स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल भारतीय पारी की शुरुआत कर सकती हैं. इसके बाद तीसरे नंबर पर कप्तान हरमनप्रीत कौर और फिर जेमिमा रोड्रिग्स और ऋचा घोष बैटिंग करने उतर सकती हैं. वहीं, ऑलराउंडर में दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर और स्नेह राणा होंगी, जबकि तेज गेंदबाजी में क्रांति गौड़ के साथ रेणुका सिंह ठाकुर को प्लेइंग XI में शामिल किया जा सकता है.
पॉइंट्स टेबल के टॉप पर रहेगी नजर
पाकिस्तान के खिलाफ जब भारतीय टीम मैदान पर उतरेगी तो उसकी नजरें पॉइंट्स टेबल के टॉप पर पहुंचने पर टिकी होंगी. अगर भारतीय टीम पाकिस्तान को हराने में कामयाब रहती है तो टीम पॉइंट्स टेबल के टॉप पर पहुंच जाएगी. फिलहाल पॉइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया दो मैचों के बाद 3 अंकों के साथ पहले स्थान पर काबिज है. वहीं, इंग्लैंड और बांग्लादेश 2-2 अंकों के साथ क्रमश: दूसरे और तीसरे नंबर पर है, जबकि भारत 2 अंकों के साथ चौथे नंबर पर मौजूद है.
पाकिस्तान को मात देकर भारतीय टीम को 2 अंक हासिल कर लेगी और सीधे पॉइंट्स टेबल के टॉप पर आ जाएगी. बता दें कि, महिला वनडे क्रिकेट में पाकिस्तान के खिलाफ भारत का जीत रिकॉर्ड शत प्रतिशत है. भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ खेले सभी 11 मैचों में जीत हासिल की है.
पाकिस्तान के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग XI
प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देयोल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, स्नेह राणा, क्रांति गौड़, रेणुका सिंह ठाकुर.
बेंच- राधा यादव, श्री चरणी, अरुंधति रेड्डी, उमा छेत्री.