IND vs PAK Live Streaming: वर्ल्ड कप में होगी भारत-पाकिस्तान की टक्कर, जानें फ्री में कब-कहां और कैसे देखें लाइव?
IND vs PAK Live Streaming: आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार, 5 अक्टूबर को मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमें कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में आमने सामने होंगी. यहां जानिए कब और कहां फ्री में लाइव देख सकते हैं मुकाबला?

IND W vs PAK W Live Streaming: एशिया कप 2025 के बाद एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला देखने को मिलने वाला है. इस बार भारत-पाकिस्तान की महिला टीमें आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 में भिड़ने वाली हैं. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने अपने पहले मुकाबले में श्रीलंका को 59 रनों से मात दी थी.
वहीं, पाकिस्तानी टीम को पहले मैच में बांग्लादेश के हाथों 7 विकेट से हार का झेलनी पड़ी थी. अब दोनों टीमों के बीच हाई वोल्टेज मुकाबला खेला जाना है. कोलंबो के मैदान पर होने वाले इस मैच में भरपूर रोमांच और जुनून देखने को मिलने वाला है. तो चलिए जानते हैं आप भारत-पाकिस्तान मुकाबले को कब और कहां फ्री में देख सकते हैं.
कब और कहां होगा भारत-पाकिस्तान महामुकाबला?
महिला वर्ल्ड कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला रविवार, 5 अक्टूबर को कोलंबो के आर. प्रेमदासा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3.00 बजे से शुरू होगा. वहीं, इसके आधे घंटे पहले यानी 2.30 बजे टॉस किया जाएगा.
भारत और पाकिस्तान के बीच महिला वर्ल्ड कप में होने वाले मुकाबले का लाइव प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर होगा. भारतीय फैंस स्टार स्पोर्ट्स के विभिन्न चैनलों पर अलग-अलग भाषा में लाइव मैच का आनंद उठा सकते हैं.
फ्री में कहां देखें IND vs PAK मैच?
भारतीय फैंस जियोहॉटस्टार ऐप पर भारत-पाकिस्तान मैच मैच की लाइव स्ट्रीमिंग का लुत्फ फ्री में उठा सकते हैं. इसके लिए आपको बस मोबाइल में जियोहॉस्टार ऐप डाउनलोड करना होगा. इसके अलावा, आप टीवी पर डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर फ्री में महामुकाबला देख सकते हैं.
भारत-पाकिस्तान हेड टू हेड रिकॉर्ड
भारत और पाकिस्तान महिला टीमों के बीच सभी फॉर्मेट्स में कुल मिलाकर 27 मैच खेले गए हैं, जिसमें से भारत ने 24 बार जीत हासिल की है, जबकि पाकिस्तान ने सिर्फ 3 मैच जीते हैं. वहीं, वनडे क्रिकेट में भारत ने अब तक खेले गए सभी 11 मैच जीते हैं. दोनों टीमों के बीच आखिरी वनडे मुकाबला 2021 महिला वर्ल्ड कप में हुआ था, जहां भारत ने पाकिस्तान को 102 रनों से हराया था.
महिला वर्ल्ड कप 2025 के लिए दोनों टीमों का स्क्वॉड
भारत : प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देयोल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, राधा यादव, क्रांति गौड, रेनुका सिंह ठाकुर, अरुंधति रेड्डी, अमनजोत कौर, उमा छेत्री, श्री चरणी.
पाकिस्तान : मुनीबा अली, ओमैमा सोहेल, सिदरा अमीन, सिदरा नवाज (विकेटकीपर), नतालिया परवेज़, फातिमा सना (कप्तान), एमान फातिमा, रमीन शमीम, शवाल जुल्फिकार, सैयदा अरूब शाह, डायना बेग, नाशरा संधू, सादिया इकबाल, आलिया रियाज, सदफ शमास.