IND vs PAK: वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के साथ हुई चीटिंग, पाकिस्तानी कप्तान ने खुलेआम की बेईमानी, VIDEO वायरल
India vs Pakistan: आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 में भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने सामने हैं. कोलंबो में खेले जा रहे इस मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. हालांकि, टॉस के समय पाकिस्तानी कप्तान फातिमा सना ने खुलेआम बेईमानी की, जो एक वीडियो के सामने सबके सामने आ गई है.

IND W vs PAK W: भारत और पाकिस्तान के बीच विवादों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए नो हैंडशेक विवाद के बाद, अब आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 के मुकाबले में एक और नया विवाद देखने को मिला है. दरअसल, कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जा रहे भारत-पाकिस्तान मुकाबले में टीम इंडिया के साथ बेईमानी हुई है. टॉस हारने के बावजूद पाकिस्तानी कप्तान फातिमा सना ने चीटिंग करते हुए टॉस जीतने का दावा किया और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस के समय पाकिस्तानी कप्तान की ये शर्मनाक हरकत अब एक वीडियो के जरिए सबके सामने आ गई है.
पाकिस्तानी कप्तान ने खुलेआम की बेईमानी
दरअसल, टॉस के समय जब भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने सिक्का उछाला, तो पाकिस्तान महिला टीम की कप्तान फातिमा सना ने टेल्स कॉल किया, जिसे साफतौर पर सुना जा सकता है. लेकिन बाद में मैच रेफरी शैंड्रे फ्रिट्स ने हेड आने का कॉल किया और फिर सिक्का जब नीचे गिरा तो हेड आया. इस हिसाब से पाकिस्तान कप्तान टॉस हार गई थी, लेकिन फातिमा ने बड़ी बेशर्मी से टॉस जीतने का दावा किया और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.
अगर पाकिस्तानी कप्तान में थोड़ी सी भी ईमानदारी होती तो वह मैच रेफरी को बता सकती थी कि उन्होंने टेल्स कहा था, हेड नहीं. लेकिन फातिमा ने ऐसा नहीं किया और खुलेआम बेईमानी की. इस घटना पर तब किसी का ध्यान नहीं गया, लेकिन बाद में जब आईसीसी ने सोशल मीडिया पर टॉस का वीडियो शेयर किया तो पूरी सच्चाई सामने आ गई.
महिला वर्ल्ड कप में भी जारी रहा नो हैंडशेक
वहीं, जब टॉस हो रहा था सबकी नजरें इस बात पर टिकी थीं कि क्या भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर पाकिस्तानी कप्तान फातिमा सना से हाथ मिलाएंगी या नहीं. जैसा कि एशिया कप 2025 में भारतीय मेंस टीम ने किया था और पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया था. कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा को कोई भाव नहीं दिया था. हरमनप्रीत ने भी वैसा ही किया और टॉस के समय पाकिस्तानी कप्तान को पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया. हरमनप्रीत ने ना तो फातिम से हाथ मिलाया और ना ही कोई बातचीत की.
IND W vs PAK W: दोनों टीमों की प्लेइंग XI
भारत : प्रतीक रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेट कीपर), स्नेह राणा, रेणुका सिंह ठाकुर, क्रांति गौड, श्री चरणी.
पाकिस्तान : मुनीबा अली, सदाफ शमास, सिदरा अमीन, रमीन शमीम, आलिया रियाज, सिदरा नवाज (विकेट कीपर), फातिमा सना (कप्तान), नतालिया परवेज, डायना बेग, नशरा संधू, सादिया इकबाल.