---Advertisement---

 
क्रिकेट

IND W vs PAK W: पहली बार हुआ ये कमाल, सिदरा अमीन ने 1 छक्के से रचा इतिहास

IND W vs PAK W, Sidra Amin: इन दिनों महिला वर्ल्ड कप 2025 की धूम है. इस टूर्नामेंट में दूसरा मैच खेलने उतरी पाकिस्तान टीम को भारत ने 88 रनों से हरा दिया. मुकाबले में सिदरा अमीन ने भारत के खिलाफ एक छक्का लगाकर इतिहास रचा. आइए जानते हैं कि आखिर क्यों सिर्फ एक छक्के के साथ ही उन्होंने ऐसा क्या कर दिया, जिसकी चर्चा हर तरफ हो रही है.

IND W vs PAK W, Sidra Amin

IND W vs PAK W: इन दिनों भारत-श्रीलंका की सरजमीं पर महिला वर्ल्ड कप 2025 की धूम है. 5 अक्टूबर की शाम कोलंबो के मैदान पर ग्रुप मुकाबले में पाकिस्तान को भारत के हाथों 88 रनों से हार का सामना करना पड़ा. यह पाकिस्तान की टूर्नामेंट में लगातार दूसरी हार रही. टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 247 रन बनाए, जिसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 43 ओवर में 159 रन पर सिमट गई. भले ही इस मैच में पाकिस्तान हार गई, लेकिन टीम की स्टार बैटर सिदरा अमीन ने शानदार अर्धशतक लगाया और इतिहास रच दिया.

सिदरा अमीन ने भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ 106 गेंदों में 81 रनों की पारी खेली, जिसमें 9 चौके और 1 छक्का शामिल रहा. इसी के साथ उन्होंने नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. अब ये खिलाड़ी वनडे इतिहास में भारत के खिलाफ छक्का लगाने वाली पहली पाकिस्तानी महिला क्रिकेटर बन गई हैं. उनके पहले तक ये कमाल कोई नहीं कर पाया था.

---Advertisement---

इतिहास में पहली बार हुआ ये कमाल

इतिहास उठाकर देखें तो पिछले 20 साल में दोनों टीमों के बीच खेले गए 12 वनडे मुकाबलों में टीम इंडिया का पलड़ा भारी है. सभी मैच भारत ने जीते हैं. इतने मैचों में पाकिस्तान की किसी भी महिला बल्लेबाज ने भारत के खिलाफ छक्का नहीं लगाया था. यही वजह है कि कोलंबो के मदैान पर सिदरा का यह शॉट पाकिस्तान महिला क्रिकेट इतिहास में एक अनोखा रिकॉर्ड बना गया.

सिदरा टिकी रहीं, दूसरे तरफ से गिरते रहे विकेट

टीम इंडिया ने भारत को 50 ओवरों में 248 रनों का टारगेट दिया था, जिसका पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम 159 रनों पर सिमट गई. सिदरा अमीन ने सबसे ज्यादा 81 रन बनाए. उ के अलावा पाकिस्तान की ओर से नतालिया परवेज ने 33 रन का योगदान दिया, बाकी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजी के आगे संघर्ष करती नजर आईं. टीम का कोई और खिलाड़ी दहाई के पार नहीं जा सका और पूरी टीम 159 रनों पर ढेर होकर 88 रनों से मैच हार गई. टीम इंडिया के लिए क्रांती गौड़ ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट झटके और प्लेयर ऑफ द मैच चुनी गईं.

टीम इंडिया दोनों मैच जीती, पाकिस्तान की हालत खराब

महिला वनडे विश्व कप 2025 में पाकिस्तान टीम की यह लगातार दूसरी हार रही. इससे पहले उसे बांग्लादेश ने मात दी थी. वहीं टीम इंडिया पहले दोनों मैच जीतकर प्वाइंट टेबल में 4 अंकों के साथ नंबर एक पर काबिज हो चुकी है. वहीं पहले दोनों मैच गंवाने वाली पाकिस्तान अंकतालिका में छठे स्थान पर है और उसका नेट रन रेट -1.77 है. कुल 8 टीमें इस बार खिताब जीतने के लिए मैदान में दम ला रही हैं.

ये भी पढ़ें: Bernard Julien dies: क्रिकेट जगत को बड़ा सदमा, 75 साल की उम्र में इस दिग्गज का निधन

50 ओवर में 564 रन, ‘अनजान टीम’ ने गेंदबाजों को धो डाला, 477 रनों की ऐतिहासिक जीत से सबको चौंकाया

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.