---Advertisement---

 
क्रिकेट

VIDEO: क्रांति गौड़ ने लपका कैच ऑफ द टूर्नामेंट, हैरतअंगेज फील्डिंग देख दंग रह गईं बैटर

IND W vs SA W: महिला वर्ल्ड कप 2025 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले में भारतीय तेज गेंदबाज क्रांति गौड़ ने एक हैरतअंगेज कैप लपक कर सबको हैरान कर दिया है. इस कैच को टूर्नामेंट का सबसे बेहतरीन कैच भी कहा जा रहा है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Kranti Gaud
Kranti Gaud

IND W vs SA W, Kranti Gaud Catch: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का 10वां मुकाबला खेला जा रहा है. विशाखापट्टनम के मैदान पर खेले जा रहे इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करती हुए टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका के सामने 252 रनों का टारगेट रखा है. भारत के लिए ऋचा घोष ने 8वें नंबर पर आकर 77 गेंदों पर 94 रनों की तूफानी पारी खेलकर सुर्खियां बटोरी.

वहीं, गेंदबाजी में भारतीय गेंदबाज क्रांति गौड़ ने एक हैरतअंगेज कैच लपका, जिसे देखकर सब हैरान रह गए. इस कैच को टूर्नामेंट का सबसे बेहतरीन कैच भी कहा जा रहा है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

---Advertisement---

क्रांति गौड़ ने एक हाथ से पकड़ा अद्भुत कैच

दरअसल, यह अद्भुत कैच साउथ अफ्रीका की पारी के तीसरे ओवर में देखने को मिली. तब अफ्रीकी ओपनर बल्लेबाज ताजमिन ब्रिट्स सामने बल्लेबाजी कर रही थीं. भारत की ओर से क्रांति गौड़ पारी के तीसरे ओवर में गेंदबाजी करने आईं. उस समय ब्रिट्स का खाता नहीं खुला था. ओवर की तीसरी गेंद पर ब्रिट्स ने सामने चौका मारने का प्रयास किया, लेकिन गेंद हवा में गई और क्रांति ने बाएं साइड में जबदरस्त डाइव लगाते एक हाथ से कैच लपक लिया. उनके इस कैच को देखकर खुद ताजमिन भी हैरान रह गईं. वहीं, मैदान पर मौजूद सभी दर्शक के साथ-साथ टीम इंडिया के खिलाड़ी भी चौंक गए. इसी के साथ ब्रिट्स बिना खाता खोले पवेलियन लौट गईं.

ऋचा घोष ने खेली तूफानी पारी

इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने एक समय 102 के स्कोर पर 6 विकेट गंवा दिए थे और 200 रनों का स्कोर भी मुश्किल लग रहा था. लेकिन 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरी विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष ने स्नेह राणा के साथ मिलकर पारी को संभाला और भारत का स्कोर 251 रनों तक पहुंचा दिया. ऋचा और स्नेह ने मिलकर आखिरी 10 ओवर्स में कुल 98 रन जोड़े.

ऋचा ने 77 गेंदों पर 11 चौके और 4 छक्कों की मदद से 94 रनों की तूफानी पारी खेली. वहीं, स्नेह ने 24 गेंदों पर 6 चौकों के साथ 33 रन ठोके. बता दें कि, भारतीय टीम ने अपने शुरुआती दोनों मुकाबले जीते हैं और अगर टीम इस मैच को जीतने में कामयाब होती है तो वह प्वाइंट्स टेबल में सीधे टॉप पर पहुंच जाएगी.

ये भी पढ़ें- Exclusive: एशिया कप जीतने के बाद बीच मैदान पर क्या-क्या हुआ? ट्रॉफी विवाद पर पहली बार खुलकर बोले सूर्यकुमार यादव

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.