IND W vs SL W 2nd T20I Live Streaming: फ्री में कब, कहां और कैसे देखें भारत-श्रीलंका दूसरा टी20 मुकाबला, जानें पूरी डिटेल्स
IND W vs SL W 2nd T20I Live Streaming: भारत और श्रीलंका की महिला टीमों के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला 23 दिसंबर को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा. पहले टी20 में जीत हासिल करने के बाद टीम इंडिया इस मैच भी जीत दर्ज कर सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाने उतरेगी. यहां जानिए आप इस मुकाबले को कब और कहां फ्री में देख सकते हैं.
IND W vs SL W 2nd T20I Match Live Streaming: भारत और श्रीलंका की महिला टीमों के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने वाइजैग में खेले गए पहले टी20 मैच में 8 विकेट से शानदार जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. अब सीरीज का दूसरा मुकाबला मंगलवार, 23 दिसंबर को खेला जाएगा.
टीम इंडिया की नजरें इस मुकाबले में जीत हासिल कर सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाने पर होंगी, जबकि श्रीलंकाई टीम वापसी करना चाहेगी. ऐसे में यह मुकाबला बेहद रोमाचंक होने की उम्मीद है. तो चलिए जानते हैं आप इस मुकाबले को कब और कहां फ्री में लाइव देख सकते हैं.
भारत बनाम श्रीलंका महिला टी20 सीरीज का दूसरा मैच कब और कहां खेला जाएगा?
भारत और श्रीलंका की महिला टीमों के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मैच मंगलवार, 23 दिसंबर को विशाखापत्तनम के ACA-VDCA क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.
भारत बनाम श्रीलंका महिला टी20 सीरीज का दूसरा मैच कितने बजे शुरू होगा?
भारत बनाम श्रीलंका महिला टी20 सीरीज का दूसरा मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से शुरू होगा. वहीं, इसके आधे घंटे पहले यानी शाम 6.30 बजे टॉस होगा.
कहां देख पाएंगे भारत-श्रीलंका महिला टी20 सीरीज के दूसरे मैच का लाइव एक्शन?
भारत बनाम श्रीलंका महिला टी20 सीरीज के दूसरे मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनलों पर होगा. फैंस यहां कई अलग-अलग भाषाओं मैच का आनंद उठा सकते हैं.
फ्री में कहां देखें भारत-श्रीलंका महिला दूसरा टी20 मैच?
आप भारत और श्रीलंका की महिला टीमों के बीच टी20 सीरीज के दूसरे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार की ऐप पर देख सकते हैं. मोबाइल यूजर्स इस ऐप के जरिए फ्री में इस मुकाबले का लाइव एक्शन देख पाएंगे.
T20 सीरीज के लिए IND-W और SL-W का पूरा स्क्वॉड
भारत: स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, हरलीन देओल, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, रेणुका सिंह ठाकुर, श्री चरणी, अमनजोत कौर, क्रांति गौड़, अरुंधति रेड्डी, वैष्णवी शर्मा, जी कमलिनी.
श्रीलंका: विश्मी गुणरत्ने, चमारी अथापत्थु (कप्तान), हासिनी परेरा, हर्षिता समरविक्रमा, कौशानी नुथ्यांगना (विकेटकीपर), कविशा दिलहारी, रश्मिका सेवंदी, इमेशा दुलानी, नीलाक्षी डी सिल्वा, निमेशा मदुशानी, काव्या कविंदी, मल्की मदारा, इनोका राणावीरा, मालशा शेहानी, शशिनी गिम्हानी.