IND W vs SL W 3rd T20I Live Streaming: सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया, जानें फ्री में कब, कहां और कैसे देखें लाइव?
IND W vs SL W 3rd T20I Live Streaming: भारत और श्रीलंका की महिला टीमों के बीच टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला 26 दिसंबर को तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा. सीरीज में 2-0 से आगे चल रही टीम इंडिया इस मुकाबले में जीत दर्ज कर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी. यहां जानिए आप इस मुकाबले को कब और कहां फ्री में लाइव देख सकते हैं.
India Women vs Sri Lanka Women 3rd T20I Live Streaming: भारत और श्रीलंका की महिला टीमों के बीच जारी 5 मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला शुक्रवार, 26 दिसंबर को तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा. हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम इंडिया शुरुआती दो मैच जीतकर सीरीज में 2-0 से आगे चल रही है. ऐसे में अब टीम की नजरें तीसरे टी20 मैच जीतकर सीरीज अपने नाम करने पर टिकी होंगी.
भारत ने विशाखापत्तनम में खेले गए पहले टी20 मैच में 8 विकेट और दूसरे मैच में 7 विकेट से जीत हासिल की थी. वहीं, लगातार दो हार झेलने के बाद श्रीलंकाई टीम सीरीज में वापसी करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. ऐसे में यह मुकाबला बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है. तो चलिए जानते हैं आप इस मुकाबले को कब, कहां और कैसे फ्री में लाइव देख सकते हैं.
भारत बनाम श्रीलंका महिला तीसरे टी20 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स
IND-W बनाम SL-W तीसरा टी20 मैच कब और कहां खेला जाएगा?
भारत और श्रीलंका की महिला टीमों के बीच तीसरा टी20 मैच शुक्रवार, 26 दिसंबर को तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा.
IND-W बनाम SL-W तीसरा टी20 मैच कितने बजे शुरू होगा?
भारत बनाम श्रीलंका तीसरा टी20 मैच भारतीय समयानुासर शाम 7:00 बजे शुरू होगा. वहीं, इसके आधे घंटे पहले यानी शाम 6:30 बजे टॉस होगा.
कहां देखें IND-W बनाम SL-W तीसरा टी20 मैच?
भारत बनाम श्रीलंका तीसरे टी20 मैच का सीधा प्रसारण टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल्स पर किया जाएगा. फैंस यहां कई अलग-अलग भाषाओं में मैच की कमेंट्री सुन सकते हैं. वहीं, आप जियोहॉटस्टार के ऐप और वेबसाइट पर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग का मजा उठा सकते हैं. यहां जियो यूजर्स मोबाइल पर फ्री में लाइव मैच का लुत्फ ले सकते हैं.
T20 सीरीज के लिए IND-W और SL-W का पूरा स्क्वॉड
भारत: स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, हरलीन देयोल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, अमनजोत कौर, क्रांति गौड़, रेणुका सिंह ठाकुर, श्री चरणी, अरुंधति रेड्डी, वैष्णवी शर्मा, जी कमलिनी.
श्रीलंका: विशमी गुणरत्ने, चमारी अटापट्टू (कप्तान), हासिनी परेरा, हर्षिता समरविक्रमा, कविशा दिलहारी, नीलाक्षी डी सिल्वा, कौशानी नुथ्यांगना (विकेटकीपर), रश्मिका सेवंदी, इमेशा दुलानी, काव्या कविंदी, निमेश मदुशानी, मल्की मदारा, इनोका राणावीरा, मालशा शेहानी, शशिनी गिम्हानी.
𝗜.𝗖.𝗬.𝗠.𝗜
— BCCI Women (@BCCIWomen) December 23, 2025
Shafali Verma got to her half-century with a lovely shot 👌
She led #TeamIndia's chase with 6⃣9⃣*(34) 🔥
Scorecard ▶️ https://t.co/Umn9ZGAexw#INDvSL | @TheShafaliVerma | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/bMcaOpD4BW