कब और कहां लाइव देख पाएंगे IND W vs SL W का चौथा T20I मैच? यहां जानें स्ट्रीमिंग से जुड़ी सभी जानकारी
IND W vs SL W: भारत और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला 28 दिसंबर को खेला जाना है. टीम इंडिया इस सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना चुकी है, ऐसे में अब टीम की नजरें क्लीन स्वीप की तरफ बढ़ने की होंगी. आइए आपको भी बताते हैं कि चौथे मैच का लाइव प्रसारण आप कब और कहां देख सकते हैं.
IND W vs SL W: भारत के दौरे पर 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलने आई श्रीलंका की टीम की हालत खराब नजर आ रही है. टीम ने अभी तक खेले 3 में से एक भी मैच में टीम इंडिया को टक्कर तक नहीं दी है. भारतीय महिलाओं ने शानदार खेल दिखाते हुए पहले 3 मैचों में जीत हासिल करते हुए सीरीज अपने नाम कर ली है.
हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में टीम इंडिया चौथे टी20 मुकाबले में जीत हासिल करते हुए क्लीन स्वीप की तरफ अपने कदम बढ़ाना चाहेगी. दूसरी तरफ श्रीलंका की टीम इस मैच दौरे पर अपनी पहली जीत की तलाश में उतरेगी. जानकारी के लिए बता दें ये मुकाबला तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. चलिए आपको बताते हैं कि ये मैच कब, कहां और कैसे आप लाइव टीवी और मोबाइल पर देख पाएंगे.
Wickets, wins and a whole lot of belief! 💙
— Star Sports (@StarSportsIndia) December 26, 2025
Deepti Sharma and Harmanpreet Kaur shatter the record books with consistency and class. 🙌
Up next #INDvSL 4th T20I 👉 SUN, 28th DEC, 6:30 PM pic.twitter.com/E3ncTkjxFP
IND-W vs SL-W के चौथे टी20 मैच का लाइव टेलीकास्ट कहां होगा?
टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच सीरीज के बीच खेली जा रही टी20 सीरीज को लाइव टेलीकास्ट करने के सभी राइट्स स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास हैं. सीरीज का चौथा मुकाबला भी आप लाइव स्टार स्पोर्ट्स के चैनल पर देख पाएंगे. मोबाइल या लैपटॉप पर देखने के लिए आपको जियो हॉटस्टार ऐप का इस्तेमाल करना होगा.
IND-W vs SL-W का चौथा टी20 मैच कहां होगा?
5 मैचों की सीरीज का आयोजन 2 स्टेडियम में किया गया है. पहले 2 मैच विशाखापट्टनम के मैदान पर खेले गए थे तो वहीं आखिरी 3 मैच तिरुवनंतपुरम का ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे. इस मुकाबले की शुरुआत 7 बडे से होगी तो वहीं इससे आधे गंटे पहले टॉस किया जाएगा.
IND-W और SL-W का पूरा स्क्वाड
भारतीय महिला टीम का स्क्वाड: स्मृति मंधाना, हरलीन देओल, जेमिमा रोड्रिग्स, शेफाली वर्मा, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), श्री चरणी, अमनजोत कौर, क्रांति गौड़, स्नेह राणा, रेणुका सिंह ठाकुर, अरुंधति रेड्डी, वैष्णवी शर्मा, जी कमलिनी.
श्रीलंकाई महिला टीम का स्क्वाड: विश्मी गुणरत्ने, चमारी अथापत्थु (कप्तान), हासिनी परेरा, कविशा दिलहारी, रश्मिका सेवंदी, हर्षिता समरविक्रमा, कौशानी नुथ्यांगना (विकेटकीपर), इमेशा दुलानी, निमेशा मदुशानी, काव्या कविंदी, नीलाक्षी डी सिल्वा, मल्की मदारा, शशिनी गिम्हानी, इनोका राणावीरा, मालशा शेहानी.