---Advertisement---

 
क्रिकेट

IND W vs SL W: वर्ल्ड कप में चमकी अमनजोत कौर, ऐसा करने वाले बनीं दुनिया की सिर्फ दूसरी खिलाड़ी

IND W vs SL W: महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के पहले मुकाबले में भारतीय स्टार ऑलराउंडर अमनजोत कौर ने श्रीलंका के खिलाफ धमाकेदार अर्धशतकिय पारी खेली और भारत को एक मजबूत स्कोर तक पहुंचाया. इस पार के साथ ही अमनजोत ने वर्ल्ड कप में एक बड़ा रिकॉर्ड भी बना दिया है.

Amanjot Kaur
Amanjot Kaur

IND W vs SL W, World Cup 2025: महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 की शुरुआत हो चुकी है और टूर्नामेंट के पहले मैच में भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ मैदान पर उतरी. कोलंबो में खेले जा रहे इस मुकाबले में भारतीय स्टार ऑलराउंडर अमनजोत कौर ने श्रीलंका के खिलाफ धमाकेदार पारी खेलकर खूब सुर्खियां बटोरी.

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत थोड़ी लड़खड़ाई, लेकिन अमनजोत कौर और दीप्ति शर्मा की शानदार बैटिंग ने पूरी तस्वीर बदल दी. दोनों ने जबरदस्त पार्टनरशिप करके भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया. वहीं, अमनजोत ने शानदार अर्धशतकिय पारी खेलकर वर्ल्ड कप में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.

---Advertisement---

अमनजोत कौर और दीप्ति शर्मा ने ठोका अर्धशतक

इस मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए भारत ने एक समय 124 रन पर 6 विकेट गंवा दिए थे. ऐसा लग रहा था कि टीम इंडिया बड़ा स्कोर नहीं बना पाएगी, लेकिन फिर अमनजोत और दीप्ति ने 99 बॉल पर 103 रनों की लाजवाब साझेदारी कर डाली. इस दौरान अमनजोत ने 56 गेंदों पर 57 रन बनाए, जिसमें पांच चौके और एक छक्का शामिल रहा.

वहीं, दीप्ति शर्मा ने भी 53 गेंदों पर पर नाबाद 53 रनों की पारी खेली. अंत में स्नेह राणा ने भी ताबड़तोड़ खेल दिखाया. उन्होंने 15 बॉल पर 28 रन ठोक डाले, जिसमें दो चौके और दो छक्के शामिल थे. बारिश से प्रभावित इस मैच में टीम इंडिया ने 47 ओवर में 269 रनों का स्कोर खड़ा किया.

---Advertisement---

अमनजोत ने वर्ल्ड कप में बनाया बड़ा रिकॉर्ड

अमनजोत कौर ने अर्धशतक जड़कर न सिर्फ भारत का स्कोर मजबूत किया, बल्कि वर्ल्ड कप में बड़ा रिकॉर्ड भी बनाया. अमनजोत दुनिया की सिर्फ दूसरी ऐसी बल्लेबाज बन गईं, जिन्होंने महिला वनडे वर्ल्ड कप में नंबर आठ या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए 50 से ज्यादा रन बनाए हैं.

हालांकि, वो भारत की ही पूजा वस्त्रकार का रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गईं. पूजा ने साल 2022 के वनडे विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ 67 रनों की पारी खेली थी. अगर आज के मैच में अमनजोत 68 रन बना लेतीं तो वे पूजा का रिकॉर्ड तोड़ देतीं.

ये भी पढ़ें- Dream11 और My11 Circle यूजर्स के लिए खुशखबरी, फिर से लौट सकता है मनी कॉन्टेस्ट

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.