IND W vs SL W Live Streaming: वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद पहली बार एक्शन में दिखेंगी भारतीय महिला टीम, जानें कब और कहां देख पाएंगे लाइव
IND W vs SL W Live Streaming: भारतीय महिला क्रिकेट टीम आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2025 का खिताब जीतने के बाद पहली बार मैदान पर उतरने जा रही है. भारत और श्रीलंका के बीच रविवार को 5 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा. यहां जानिए आप इस मुकाबले को कब और कहां लाइव देख सकते हैं.
India W vs Sri Lanka T20I Live Streaming: ICC महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का खिताब जीतने के 50 दिन बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम मैदान पर उतरने जा रही है. भारत और श्रीलंका के बीच रविवार, 21 दिसंबर से 5 मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत होने जा रही है. टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिहाज से यह 5 मैचों की टी20 सीरीज दोनों टीमों के लिए काफी अहम मानी जा रही है. सीरीज का पहला मुकाबला विशाखापट्टनम में खेला जाएगा.
कप्तान हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम इंडिया इस मैच में जीत के साथ सीरीज का आगाज करना चाहेगी. वहीं, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स और दीप्ति शर्मा जैसे स्टार खिलाड़ी धमाल मचाते हुए नजर आएंगी. तो चलिए जानते हैं मैच कितने बजे शुरू होगा और आप इस मुकाबले कब और कहां लाइव देख पाएंगे.
स्मृति मंधाना पर रहेगी सबकी नजरें
श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20I मुकाबले में सबकी नजरें भारतीय स्टार ओपनर स्मृति मंधाना पर रहेंगी. मंधाना पिछले कुछ दिनों से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं. पलाश मुच्छल से से उनकी शादी टूटने के साथ उनका रिश्ता भी पूरी तरह खत्म हो गया. दोनों करीब 5 साल से रिलेशनशिप में थे और शादी के बंधन में बंधने वाले थे. शादी की कई रस्में भी हो चुकी थीं, लेकिन अचानक शादी टूट गई. अब देखना दिलचस्प होगा कि मंधाना मैदान पर किस अंदाज में नजर आती हैं.
कब और कहां होगा मुकाबला?
भारत और श्रीलंका की महिला टीमों के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला रविवार, 21 दिसंबर को विशाखापत्तनम के एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.
कितने बजे शुरू होगा मैच?
भारत और श्रीलंका की महिला टीमों के बीच पहला टी20 इंटरनेशनल मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से शुरू होगा. इसके आधे घंटे पहले यानी शाम 6.30 बजे टॉस किया जाएगा.
From relishing a historic World Cup win 🥳
— BCCI Women (@BCCIWomen) December 21, 2025
To gearing up for the next goal 🏆
It all starts again today ⏳
Jemimah Rodrigues previews the #INDvSL T20I series 👌👌 – By @mihirlee_58 #TeamIndia | @IDFCFIRSTBank | @JemiRodrigues pic.twitter.com/nKWuTNwi7f
कहां देख पाएंगे लाइव?
भारत और श्रीलंका की महिला टीमों के बीच पहला महिला टी20I मैच सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. इसके अलावा, फैंस जियोहॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग का मजा उठा सकते हैं.
IND W vs SL W T20I: दोनों टीमों का स्क्वॉड
भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, जेमिमा रोड्रिग्स, शेफाली वर्मा, हरलीन देओल, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़, रेणुका सिंह ठाकुर, ऋचा घोष (विकेटकीपर), जी कमलिनी (विकेटकीपर), श्री चरणी, वैष्णवी शर्मा.
श्रीलंका: चमारी अटापट्टू (कप्तान), हासिनी परेरा, विशमी गुणरत्ने, हर्षिता समरविक्रमा, नीलाक्षिका डी सिल्वा, कविशा दिलहारी, इमेशा दुलानी, कौशिनी नुथ्यांगना, मालशा शेहानी, इनोका रानावीरा, शशिनी गिम्हानी, निमेश मदुशानी, काव्या कविंदी, रश्मिका सेवंदी, मल्की मदारा.