---Advertisement---

 
क्रिकेट

11 चौके और 3 छक्के… Smriti Mandhana ने ठोका तूफानी अर्धशतक, एक साथ दो बड़े रिकॉर्ड किए अपने नाम

IND W vs SL W: टीम इंडिया की स्टार ओपनिंग बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने श्रीलंका के खिलाफ चौथे टी20 मुकाबले में तूफानी अर्धशतक जड़ा और 80 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. इस पारी के दौरान मंधाना ने एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली. वहीं, शेफाली वर्मा के साथ मिलकर उन्होंने एक और बड़ा रिकॉर्ड बनाया है.

Smriti Mandhana
Smriti Mandhana

IND W vs SL W 4th T20I, Smriti Mandhana Record: भारत और श्रीलंका की महिला टीमों के बीच जारी 5 मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में टीम इंडिया की स्टार ओपनर बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए तूफानी अर्धशतक ठोक दिया. मंधाना ने 35 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया और सिर्फ 48 गेंदों पर 80 रनों की बेहतरीन पारी खेली. इस पारी के दौरान मंधाना ने अपने करियर में एक उपलब्धि हासिल कर ली.

स्मृति मंधाना ने हासिल किया बड़ा मुकाम

श्रीलंका के खिलाफ इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को स्मृति मंधाना और शेफानी वर्मा ने दमदार शुरुआत दिलाई. दोनों ही सलामी बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए अर्धशतकिय पारी खेली. शेफानी ने 46 गेंदों पर 12 चौके और एक छक्के की मदद से 79 रन की पारी खेली. वहीं, मंधाना ने सिर्फ 48 गेंदों पर 80 रनों की बेहतरीन पारी खेली, जिसमें उन्होंने 11 चौके और 3 छक्के जड़े. यह उनके टी20I करियर का 32वां अर्धशतक रहा.

---Advertisement---

वहीं, मंधाना ने इस मैच में 27 रन बनाते ही इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 10,000 रन पूरे कर लिए. इसी के साथ वह इंटरनेशनल क्रिकेट में 10 हजार रन बनाने वाली केवल दूसरी भारतीय महिला क्रिकेटर बन गई हैं. मंधाना महिला क्रिकेट इतिहास में यह कारनामा करने वाली सिर्फ चौथी खिलाड़ी हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड मिताली राज, सूजी बेट्स और चार्लोट एडवर्ड्स के नाम दर्ज है. मिताली राज ने करियर में भारत के लिए खेले 333 इंटरनेशनल मैचों में 10,868 रन बनाए थे.

महिला इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी

मिताली राज (भारत) – 10868 रन
सूजी बेट्स (न्यूजीलैंड) – 10652 रन
चार्लोट एडवर्ड्स (इंग्लैंड) – 10273 रन
स्मृति मंधाना (भारत) – 10053* रन
स्टेफनी टेलर (वेस्टइंडीज) – 9301 रन

शेफाली के साथ बनाया ये वर्ल्ड रिकॉर्ड

इस मैच में स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने मिलकर पहले विकेट के लिए 92 गेंदों पर 162 रनों की शानदार साझेदारी की. इसी के साथ मंधाना और शेफाली की जोड़ी ने एक वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. मंधाना-शेफाली अब महिला T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में किसी भी विकेट के लिए पार्टनरशिप करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाली जोड़ी बन गई हैं. दोनों ने मिलकर अब तक 3107 रन बनाए हैं. इस मामले में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की एलिसा हीली और बेथ मूनी को पीछे छोड़ दिया है, जिन्होंने एक साथ मिलकर 2720 बनाए हैं.

महिला T20I में सर्वाधिक साझेदारी रन (कोई भी विकेट)

  • 3107 – स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा (IND-W) *
  • 2720 – एलिसा हीली, बेथ मूनी (AUS-W)
  • 2579 – ईशा ओझा, थीर्था सतीश (UAE-W)
  • 2556 – सुजी बेट्स, सोफी डिवाइन (NZ-W)
  • 1976 – कविशा एगोडेज, ईशा ओझा (UAE-W)

ये भी पढ़ें- 2025 में टेस्ट क्रिकेट में इन 5 भारतीय खिलाड़ियों ने किया निराश, आंकड़े देख आप भी हो जाएंगे हैरान


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.