---Advertisement---

 
क्रिकेट

IND-W vs SL-W: मंधाना-शेफाली के आगे श्रीलंका ने टेके घुटने, टीम इंडिया ने 30 रन से जीता चौथा T20I

Team India Defeat Sri Lanka: थिरुवनंतपुरम में भारत और श्रीलंका के बीच चौथा टी20 मैच हुआ. इस मुकाबले में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने बड़ा स्कोर खड़ा किया और जवाब में श्रीलंकाई टीम कुछ खास नहीं कर पाई. 30 रन से इंडिया ने चौथा मुकाबला अपने नाम कर लिया. भारत के पास श्रृंखला में 4-0 की बढ़त है.

Team India Defeated Sri Lanka
भारत ने श्रीलंका को हराया

Team India Defeat Sri Lanka: भारत और श्रीलंका के बीच चौथा टी20 मैच धमाकेदार रहा. थिरुवनंतपुरम में हुए इस मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी की और बड़ा स्कोर सेट किया. पिच पर बल्लेबाजों को खूब मदद मिल रही थी. श्रीलंका ने चेज करने की कोशिश की लेकिन वो 30 रन से हार गए. स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा के बीच हुई साझेदारी ने मैच पूरी तरह भारत की मुट्ठी में डाल दिया और टीम को श्रृंखला में फिर से जीत मिल गई.

टीम इंडिया ने जीता चौथा T20I

टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी की. स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ओपनिंग करने आईं. उनके बीच 162 रन की धमाकेदार साझेदारी हुई. स्मृति मंधाना ने 48 गेंदों में 80 रन बनाए, वहीं शेफाली वर्मा ने 46 गेंदों में 79 रन की बेहतरीन पारी खेली. इन दोनों के आउट होने के बाद ऋचा घोष ने आकर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और मात्र 16 गेंदों में 40 रन बना डाले. हरमनप्रीत कौर ने भी 10 गेंदों में 16 रन जड़े. इसी के दम पर टीम इंडिया 20 ओवरों में 2 विकेट खोकर 221 रन बनाने में सफल हुई.

---Advertisement---

जवाब में श्रीलंका की शुरुआत शानदार रही और उन्होंने 5.3 ओवरों में 59 रन जोड़े. लक्ष्य इतना बड़ा था कि श्रीलंकाई महिला टीम तेज गति से बल्लेबाजी करने के बावजूद 20 ओवरों में मात्र 191 रन बनाने में सफल हुई. भारत की ओर से वैष्णवी शर्मा ने 2, अरुंधाति रेड्डी ने 2 और श्री चरनी ने 1 विकेट अपने नाम किया. भारतीय टीम को 30 रन से जीत मिली. स्मृति मंधाना को अपनी शानदार पारी के चलते प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला.

ये भी पढ़ें:- 11 चौके और 3 छक्के… Smriti Mandhana ने ठोका तूफानी अर्धशतक, एक साथ दो बड़े रिकॉर्ड किए अपने नाम

टीम इंडिया के पास 4-0 की बढ़त

भारत और श्रीलंका की महिला टीम के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज हो रही है. शुरुआती चार मैचों में टीम इंडिया को जीत मिली. नीचे सभी मैचों के नतीजे हैं:

  • भारत ने श्रीलंका को पहला टी20 मैच 8 विकेट से हराया.
  • टीम इंडिया ने श्रीलंकाई महिला टीम को दूसरे मुकाबले में 7 विकेट से पराजित कर दिया.
  • 8 विकेट से भारतीय महिला टीम ने श्रीलंका को तीसरे टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच में हराया.
  • भारत ने 30 रन से श्रीलंका को चौथे टी20 मैच में हरा दिया.

ये भी पढ़ें:- क्रिकेट जगत पर पसरा मातम, 62 साल की उम्र में इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज का निधन


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.