---Advertisement---

 
क्रिकेट

IND W vs SL W: भारत से मिली लगातार 5वीं हार से निराश हुई श्रीलंकाई कप्तान, किसके सिर फोड़ा ठीकरा?

IND W vs SL W: टीम इंडिया ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए 5 मैचों की टी20 सीरीज में श्रीलंका का सूपड़ा साफ कर दिया है. इस हार के बाद श्रीलंका की कप्तान चमारी अट्टापट्टू काफी निराश नजर आई. मैच खत्म होने के बाद उन्होंने कई बड़ी बातें कही और उन्होंने बताया कि किस कमी की वजह से टीम को हार का सामना करना पड़ा है.

Chamari Attapattu Statement after T20I series Loss
Chamari Attapattu Statement after T20I series Loss

IND W vs SL W: महिला टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया है. टीम ने तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए सीरीज के 5वें मुकाबले में भी श्रीलंका को पटखनी दी है. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में टीम इंडिया ने 15 रनों से जीत दर्ज की. इस दौरे पर 5 टी20 मैच खेल चुकी श्रीलंका की टीम का प्रदर्शन बेहद ही निराशाजनक रहा है और टीम सीरीज में क्लीन स्वीप के करीब खड़ी नजर आ रही है. पांचवें टी20 में हार के बाद श्रीलंका की कप्तान चमारी अट्टापट्टू भी काफी निराश नजर आई. उन्होंने मैच खत्म होने के बाद क्या कुछ कहा, आइए आपको भी बताते हैं.

हार के लिए किसे ठहराया जिम्मेदार?

भारत के खिलाफ मिली लगातार पांचवीं हार के बाद श्रीलंका की कप्तान काफई निराश नजर आई. उनकी बातों से साफ समझा जा सकता है कि उनको अपनी टीम से काफी उम्मीदें थी लेकिन खिलाड़ी खरे नहीं उतर पाए. मैच खत्म होने के बाद उन्होंने कहा, “असलियत में हम अपना बेस्ट खेल नहीं दिखा पा रहे हैं. तो इससे ये बात तो साफ है कि हमें कई जगह सुधार की जरूरत है. खासतौर से पावर हिटिंग और बल्लेबाजी में. एक पॉजिटिव भी हम इस टूर्नामेंट से लेकर जा रहे हैं कि युवा खिलाड़ियों ने मिडिल ऑर्डर में अच्छा खेल दिखाया.”

टीम इंडिया की क्लीन स्वीप पर नजरें

हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में टीम इंडिया वनडे विश्व कप जीत के बाद पहली सीरीज खेल रही है. इस सीरीज को अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप की तैयारी के तौर पर भी देखा जा रहा है. भारतीय खिलाड़ियों ने सीरीज में कमाल का प्रदर्शन करते हुए सीरीज अपने नाम कर ली है. सीरीज में टीम ने विपक्षी टीम को एक भी मैच में टिकने नहीं और सभी 5 मैच एकतरफा जीतते हुए क्लीन स्वीप को अंजाम दिया. पांचवें मैच में कप्तान हरमनप्तीर ने कमाल की पारी खेलते हुए 43 गेंदों में 68 रन बनाए. 

---Advertisement---

ये भी पढ़िए- अभी फिट नहीं हो पाए हैं श्रेयस अय्यर, घट गया 6 किलो वजन, न्यूजीलैंड सीरीज में खेलने पर सस्पेंस


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.