---Advertisement---

 
क्रिकेट

Independence day 2025: भारतीय टीम ने फैंस को दिया तोहफा, ऑस्ट्रेलिया में जीती वनडे सीरीज, 9वें नंबर की बैटर ने किया कमाल

Australia A Women vs India A Women: भारत की महिला ए टीम ने स्वतंत्रता दिवस पर ऑस्ट्रेलिया को वनडे मैच में 2 विकेट से धूल चटाई है. इस जीत के साथ ही उसने सीरीज पर कब्जा किया. आइए जानते हैं मैच का लेखा-जोखा...

Independence day 2025 India A Women Team beat Australia
Independence day 2025 India A Women Team beat Australia

Australia A Women vs India A Women’s: आज पूरा देश 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. खेल जगत के दिग्गजों ने भी देश के सम्मान में सिर झुकाया है. आम से लेकर खास हर कोई एक दूसरे को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दे रहे हैं. इस खास मौके पर भारतीय महिला क्रिकेट की ए टीम ने फैंस को बड़ा तोहफा दिया. उसने ऑस्ट्रेलिया ए को वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में 2 विकेट से शिकस्त दी और ऑस्ट्रेलिया सरजमीं पर जीत का झंडा गाड़ दिया. इस जीत के साथ ही उसने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त हासिल कर ली है.

ये जीत इसलिए खास है, क्योंकि स्वतंत्रता दिवस की खुशी को देश की बेटियों ने डबल कर दिया. यह हर एक भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है. अगर मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ए ने पहले बैटिंग की और 50 ओवरों में 9 विकेट खोकर 265 रन बनाए थे. कंगारू टीम के लिए एलिसा हीली ने 91 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली. उनके अलावा किम गार्थ ने 41 रन बनाए. बाकी कोई भी बैटर 30 रनों का आंकड़ा पार नहीं कर पाया. भारत के लिए मिन्नू मणि ने 3, साइमा ठाकोर ने 2 और बाकी सभी गेंदबाजों ने 1-1 विकेट लिया.

---Advertisement---

टीम इंडिया के लिए निचले क्रम में दिखाया जलवा

ऑस्ट्रेलिया को लगा कि 265 रन काफी हैं, लेकिन उसे क्या पता था कि भारत की बेटियां स्वतंत्रता दिवस की खुशी में चार चांद लगाने वाली हैं. 365 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं हुई थी. टीम ने एक वक्त 157 रनों पर 6 विकेट खो दिए थे. यास्तिका भाटिया के 66 रन छोड़कर टॉप ऑर्डर फ्लॉप रहा, लेकिन छठे नंबर पर बैटिंग करने उतरीं कप्तान राधा यादव ने 60 रन बनाए और टीम को संभाला. फिर निचले क्रम में कमाल किया और जीत दिला दी.

---Advertisement---

8वें और 9वें नंबर की बैटर्स ने दिखाया दम

भारत के लिए इस मुकाबले में 8वें नंबर पर उतरीं तनुजा कंवर ने 37 गेंदों पर 50 जबकि 9वें नंबर पर आईं प्रेमा रावत ने 32 रन किए. इन्हीं पारियों के दम पर टीम इंडिया ने जीत की इबारत लिख दी. यह मुकाबला ब्रिस्बेन में खेला गया. भारत ए ने आखिरी ओवर में जीत हासिल की.

टी20 सीरीज की हार का लिया बदला

दरअसल, भारत की ए महिला क्रिकेट टीम इस वक्त ऑस्ट्रेलिया में है. पहले टी20 सीरीज में उसे बुरी तरह हार मिली थी. तीन मैचों में वो एक भी मैच नहीं जीत पाई थी और 3-0 से क्लीन स्वीप हुई थी, लेकिन अब वनडे सीरीज के पहले दोनों मैच जीतकर उसने धमाकेदार वापसी की है. आखिरी मुकाबला ब्रिसबेन में ही 17 अगस्त को खेला जाएगा. फिर एकमात्र अनौपचारिक टेस्ट होना है, जो 21 अगस्त से शुरू होगा और 24 तारीख तक चलेगा.

ये भी पढ़ें: ‘ये गंदी राजनीति’, एशिया कप में अय्यर को नहीं खिलाने की खबर के बाद भड़के फैंस, सेलेक्टर्स को सुनाई खरी-खरी

‘रोहित अगर कप्तान नहीं होते तो प्लेइंग 11 से बाहर होते’, इरफान पठान ने किया बड़ा खुलासा

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.