Independence Day 2025: स्वतंत्रता दिवस पर देशभक्ति के रंग में रंगे क्रिकेटर्स, रोहित शर्मा का पोस्ट हुआ वायरल
Independence Day 2025: 79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और क्रिकटरों ने अपने-अपने अंदाज में शुभकामनाएं दी हैं. पढ़ें पूरी खबर..

Independence Day 2025: देश भर में आज 79वां स्वतंत्रता दिवस गर्व और सम्मान के साथ मनाया जा रहा है. इस मौके पर क्रिकेट जगत भी पूरे जोश के साथ देशप्रेम के रंग में डूबा हुआ है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अपने आधिकारिक ट्विटर (अब X) हैंडल से देशवासियों को शुभकामनाएं दी. बीसीसीआई ने लिखा, ‘सभी भारतीयों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. जय हिंद.’
क्रिकेटरों ने अपने-अपने अंदाज में दी शुभकामनाएं
दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने देशवासियों को बधाई देते हुए एक्स पोस्ट में लिखा, ‘स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं, जय हिंद.’
टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर शेयर की. इस पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘मेरा देश, मेरी पहचान, मेरी जान! जय हिंद.’
भारतीय वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने अपने एक्स पर एक तस्वीर शेयर किया है. जिसमें वो स्टेडियम में हाथ में तिरंगा लिए दिख रहे हैं. रोहित ने इस तस्वीर के कैप्शन में भारतीय तिरंगा और एक सैल्यूट करते हुए इमोजी लगाया है.
पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने लिखा, ‘इस स्वतंत्रता दिवस पर आइए हम उन अनगिनत बलिदानों को याद करें जिन्होंने हमें आजादी दिलाई. चलिए एक ऐसे भारत के निर्माण में योगदान दें जिस पर हमारी आने वाली पीढ़ियां गर्व कर सकें. जय हिंद.’
पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने अपने अंदाज में स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी है. उन्होंने एक्स पोस्ट में लिखा, कुछ नशा तिरंगे की आन का है, कुछ नशा मातृभूमि की शान का है, हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा, नशा ये हिंदुस्तान के सम्मान का है. स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.
इरफान पठान ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लिखा, ‘हमारी आजादी संघर्ष और बलिदान से मिली है. हमारा फर्ज है कि इसे हर दिन जीवित रखें, अपने विचारों, कर्मों और एकता के जरिए. सभी भारत वासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं. जय हिंद.’