---Advertisement---

 
क्रिकेट

Independence Day 2025: ‘मेरा देश, मेरी पहचान, मेरी जिंदगी’, स्वतंत्रता दिवस पर गौतम गंभीर ने ऐसे दी शुभकामनाएं

Independence Day 2025: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने अलग अंदाज में शुभकामनाएं दी. पढ़ें पूरी खबर..

Gautam Gambhir

Independence Day 2025: भारत आज 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. चारों ओर तिरंगा शान से लहरा रहा है, लोग सोशल मीडिया पर भी देश के प्रति अपनी भावनाओं को व्यक्त कर रहे हैं. इसी मौके पर टीम इंडिया के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने एक दिल छू लेने वाला संदेश दिया. उन्होंने ‘एक्स’ पर एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, ये देश मेरी जिंदगी है. गंभीर ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा, ‘मेरा देश, मेरी पहचान, मेरी जिंदगी! जय हिंद!’

गंभीर की अगुवाई में टीम इंडिया का प्रदर्शन

जुलाई 2024 में मुख्य कोच बनने के बाद गंभीर ने अपनी भूमिका में वही जुनून दिखाया है जो उन्होंने सलामी बल्लेबाज के रूप में मैदान पर दिखाया था. उनके कोचिंग कार्यकाल में अब तक कई उतार-चढ़ाव देखने को मिले हैं. अब तक भारत ने उनके मार्गदर्शन में 15 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें से 5 जीते, 8 हारे और 2 ड्रॉ रहे है. हाल ही में इंग्लैंड में खेली गई एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी रोमांचक रही. भारत ने पहला और तीसरा टेस्ट गंवाया, लेकिन दूसरे और पांचवें मुकाबले में शानदार वापसी करते हुए सीरीज 2-2 से ड्रॉ कराई.

सफेद गेंद क्रिकेट में गंभीर की अगुवाई में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया है. भारत ने टी20 इंटरनेशनल में 15 में से 13 मैच जीते हैं और अब तक कोई भी सीरीज नहीं हारी है. दूसरी ओर वनडे में श्रीलंका के खिलाफ शुरुआती झटका लगने के बाद भारत ने शानदार वापसी की और लगातार 8 मैच जीतकर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पर कब्जा जमाया था.

---Advertisement---

एशिया कप पर गौतम गंभीर की निगाहें

इंग्लैंड सीरीज के बाद अब टीम इंडिया के मुख्य कोच गौतम गंभीर का अगला मिशन एशिया कप है, जो 9 सितंबर से यूएई में शुरू होगा. इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है. दोनों देशों के बीच ये मुकाबला 14 सितंबर को दुबई में खेला जाएगा. इसके लिए अब तक टीम का ऐलान नहीं हुआ है.

ये भी पढ़ें:- ‘क्रिकेट देश से बड़ा नहीं हो सकता’, एशिया कप में भारत vs पाकिस्तान मैच का हरभजन सिंह ने क्यों किया विरोध?

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.