इंग्लैंड दौरे से पहले इंडिया ए टीम का ऐलान कर दिया गया है. अभिमन्यु ईश्वरन को टीम का कप्तान बनाया गया है, जबकि ध्रुव जुड़ेल को उपकप्तान की जिम्मेदारी सौंपी गई है. टीम में ईशान किशन और करुण नायर की लंबे समय बाद वापसी हुई है. इंडिया ए टीम इंग्लैंड में 30 मई से 9 जून तक दो फर्स्ट क्लास मुकाबले खेलेगी और इसके बाद 13 जून को एक इंट्रा-स्क्वाड मैच होगा. टीम में यशस्वी जैसवाल, शार्दुल ठाकुर, नीतीश रेड्डी, मुकेश कुमार, ऋतुराज गायकवाड़, सरफराज खान और मानव सुथार जैसे युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का अच्छा संतुलन देखने को मिला है. खास बात यह है कि शुभमन गिल और साईं सुदर्शन दूसरे मैच से पहले स्क्वाड से जुड़ जाएंगे. इस दौरे पर करुण नायर के प्रदर्शन पर भी सबकी निगाहें रहेंगी, जो लंबे समय बाद इंडिया ए में लौटे हैं. देखें वीडियो…
ये भी पढ़ें:- इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया-ए का ऐलान, करुण नायर और ईशान किशन की वापसी