---Advertisement---

 
क्रिकेट

इंग्लैंड दौरे के लिए इस दिन हो सकता है टीम का ऐलान, IPL में इग्नोर हुए खिलाड़ी को मिल सकती है कप्तानी 

BCCI: इंडिया ए अपना पहला टेस्ट 30 मई से खेलेगी. इस सीरीज को शुरू होने में अब बेहद कम समय बचा है. जिसके कारण जल्द ही भारतीय चयनकर्ता इस टीम का ऐलान करने वाले हैं. आईपीएल में इंग्रोर हुए खिलाड़ी को मैनेजमेंट कप्तानी सौंप सकता है.

India A Team
India A Team

BCCI: भारतीय टीम जल्द ही इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी वाली है. इस सीरीज की शुरुआत 20 जून को होगी. मुख्य टीम से पहले इंडिया ए का स्क्वाड भी 2 मैचों की सीरीज इंग्लैंड लायंस टीम के खिलाफ खेलेगा. इंडिया ए अपना पहला टेस्ट 30 मई से खेलेगी. इस सीरीज को शुरू होने में अब बेहद कम समय बचा है. जिसके कारण जल्द ही भारतीय चयनकर्ता इस टीम का ऐलान करने वाले हैं. आईपीएल में इंग्रोर हुए खिलाड़ी को मैनेजमेंट कप्तानी सौंप सकता है. 

इस दिन हो सकता है टीम का ऐलान 

क्रिकबज के नई रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई 13 मई को इंडिया ए टीम का ऐलान कर सकती है. इस टीम में करुण नायर, आकाशदीप, तनुष कोटियन और बाबा इंद्रजीत को भी मौका मिल सकता है. इसके अलावा ध्रुव जुरेल और नीतीश कुमार रेड्डी को भी टीम में मौका मिल सकता है. दरअसल इन दोनों खिलाड़ियों की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है. जिसके कारण ही वो 30 मई को शुरू हो रहे टेस्ट मैच का हिस्सा बन सकते हैं. इतना ही नहीं इनके अलावा मुकेश कुमार, यश दयाल और खलील अहमद को भी चयनकर्ता टीम में मौका दे सकते हैं. 

ये भी पढ़ें: IPL 2025: इतने दिन बाद फिर से शुरू होंगे मैच? BCCI कर रही इस चीज का इंतजार, जानिए 5 बड़े अपडेट

---Advertisement---

कप्तानी के लिए ये खिलाड़ी है प्रबल दावेदार 

फिलहाल अधिकतर खिलाड़ी आईपीएल 2025 में व्यस्त हैं, जिसके कारण ही आईपीएल नहीं खेल रहे खिलाड़ियों को इंडिया ए में शामिल किया जा सकता है. आईपीएल 2025 में अनसोल्ड गए सलामी बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन को मैनेजमेंट और चयनकर्ता इंडिया ए टीम का कप्तान भी बना सकते हैं. ऋतुराज गायकवाड़ फिलहाल फिट नहीं, जिसके कारण उन्हें टीम में मौका नहीं मिलेगा. इंग्लैंड लायंस के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद इंडिया ए की टीम मुख्य खिलाड़ियों के साथ इंट्रा स्क्वाड मैच भी खेलेगी.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: ‘सुरक्षित रहना मेरी जिम्मेदारी थी’, धर्मशाला में ब्लैकआउट के बाद प्रीति जिंटा ने तोड़ी चुप्पी

HISTORY

Written By

Aditya Tiwari


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.