ऋतुराज गायकवाड़ के साथ फिर हुई नाइंसाफी? धमाकेदार शतक के बाद भी हो गए इंग्रोर
Ruturaj Gaikwad: बुची बाबू क्रिकेट टूर्नामेंट और दिलीप ट्रॉफी 2025 में धमाकेदार शतक जड़ने के बाद भी ऋतुराज गायकवाड़ एक बार फिर से इंग्रोर हो गए हैं। ऋतुराज को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंडिया ए की सीरीज में मौका नहीं मिला है।

Ruturaj Gaikwad: चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान और सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ लगातार घरेलू क्रिकेट में रन बना रहे हैं। पिछले कुछ समय से गायकवाड़ अपने बल्ले का कमाल दिखा रहे हैं, हालांकि उसके बाद भी उन्हें चयनकर्ता मौका नहीं दे रहे हैं। बुची बाबू क्रिकेट टूर्नामेंट और दिलीप ट्रॉफी 2025 में धमाकेदार शतक जड़ने के बाद भी गायकवाड़ एक बार फिर से इंग्रोर हो गए हैं। ऋतुराज को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंडिया ए की सीरीज में मौका नहीं मिला है।
लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं ऋतुराज गायकवाड़
आईपीएल 2025 में इंजरी के कारण बाहर हुए ऋतुराज गायकवाड़ फिट होने के बाद इंग्लैंड के खिलाफ इंडिया ए टीम का हिस्सा बने। गायकवाड़ को उस दौरे पर प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिली। जिसके बाद उन्होंने बुची बाबू क्रिकेट टूर्नामेंट में खेला। जहां पर उन्होंने 144 गेंदों में 133 रनों की धमाकेदार पारी खेली। अपने इस प्रदर्शन को बरकरार रखते हुए गायकवाड़ ने दिलीप ट्रॉफी में वेस्ट जोन के लिए सेंट्रल जोन के खिलाफ 206 गेंदों में 184 रनों की बेहद शानदार पारी खेली। हालांकि उसके बाद गायकवाड़ को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंडिया ए की टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।
– 133(144) in Babu Buchi Tournament.
— Tanuj (@ImTanujSingh) September 6, 2025
– 184(206) in Duleep Trophy.
Ruturaj Gaikwad is performing well at the moment, he deserves to be there in India A Squad against Australia A – FEEL FOR RUTU. 🥺 pic.twitter.com/7Hkv1aaoI5
तीनों फॉर्मेट में अब सिलेक्टर गायकवाड़ को कर रहे हैं इंग्रोर
एक समय टीम इंडिया का भविष्य कहे जा रहे ऋतुराज गायकवाड़ फिलहाल किसी भी फॉर्मेट में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं है। ऋतुराज ने हालांकि इस दौरान घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में रनों का अंबार लगाया है। गायकवाड़ की कप्तानी में टीम इंडिया ने एशियन गेम्स में गोल्ड भी जीता था। गायकवाड़ को टी20 फॉर्मेट में रिकॉर्ड शानदार है, लेकिन भारतीय टीम मैनेजमेंट और सिलेक्टर फिलहाल उन्हें टीम में फिट नहीं कर पा रहे हैं। गायकवाड़ को अब अपने प्रदर्शन का लेवल और ज्यादा बढ़ाना होगा।
ये भी पढ़ें: Asia Cup 2025 से पहले चमकी श्रेयस अय्यर की किस्मत, बन गए इस भारतीय टीम के कप्तान