IND A vs AUS A: नहीं चला मियां भाई और प्रसिद्ध का मैजिक, ऑस्ट्रेलियाई बैटर्स ने उतारा खुमार, 23 साल के गेंदबाज ने लूटी महफिल
IND A vs AUS A: भारत और ऑस्ट्रेलिया के ए टीमों के बीच दूसरा अनऑफिशियल टेस्ट मैच खेला जा रहा है. पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट के नुकसान पर 350 रन बना लिए हैं. वहीं, भारत के लिए स्पिन मानव सुथार ने 5 विकेट चटकाए.

India A vs Australia A: लखनऊ के इकाना स्टेडियम में भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच दूसरा अनऑफिशियल टेस्ट मैच खेला जा रहा है. पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट के नुकसान पर 350 रन बना लिए हैं. इस मैच में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा भी खेल रहे हैं, लेकिन दोनों कुछ खास नहीं कर पाये और जमकर रन लुटाए. वहीं, एक 23 साल के भारतीय गेंदबाज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कमाल की गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट अपने नाम किए.
मैकस्वीनी और एडवर्ड्स ने जड़ा अर्धशतक
ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ इस मैच में श्रेयस अय्यर को भारत ए की कप्तानी करनी थी, लेकिन मैच शुरू होने से कुछ घंटे पहले ही उन्होंने अचानक कप्तानी छोड़ दी. जिसके बाद ध्रुव जुरेल ने टीम इंडिया की कमान संभाली और टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. वहीं, पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए कप्तान नाथन मैकस्वीनी और जैक एडवर्ड्स ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली.
मैकस्वीनी ने 162 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से 74 रन बनाए, जबकि एडवर्ड्स ने 78 गेंदों पर 11 चौके और 1 छ्क्के की मदद से 88 रनों की पारी खेली. वहीं, पारी की शुरुआत करने उतरे सैम कोंस्टास ने 49 रन, विकेटकीपर जोश फिलिप ने 39 रन जोड़े. टॉड मर्फी 29 और हेनरी थॉर्नटॉन 10 रन पर नाबाद हैं. आखिरी विकेट के लिए दोनों के बीच 21 रन की साझेदारी हो चुकी है. पहले दिन स्टंप्स होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 84 ओवर में 9 विकेट पर 350 रन बना लिए हैं.
मानव सुथार ने झटके 5 विकेट
भारतीय गेंदबाजों के प्रदर्शन की बात करें, तो मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा जैसे तेज गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुछ खास नहीं कर पाये. वहीं, बाएं हाथ के स्पिनर मानव सुथार ने बेहतरीन गेंदबाजी की. उन्होंने 28 ओवर की गेंदबाजी में 93 रन देकर 5 विकेट लिए हैं. मानव को दलीप ट्रॉफी में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था. वहीं, इस सीरीज के पहले टेस्ट में भी वह बाहर रहे थे. मानव के अलावा, गुरनुर बरार ने 13 ओवर में 71 रन देकर 2 विकेट लिए हैं. सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा को 1-1 विकेट मिले.
अब दूसरे दिन टीम इंडिया जल्द से जल्द आखिरी विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को कम से कम स्कोर पर रोकना चाहेगी. इस मैच के लिए भारतीय टीम में कई बड़े खिलाड़ी बल्लेबाजी करते हुए नजर आएंगे. इसमें केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल और नितीश कुमार रेड्डी का नाम शामिल है.