IND A vs ENG Lions: शतक से चूके सरफराज, करुण डबल सेंचुरी के पास, जुरेल ने भी मचाई तबाही, पहले दिन ठोके 409 रन
IND A vs ENG Lions: भारत A ने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ पहले दिन शानदार बल्लेबाजी कर 400 से ज्यादा रन बना लिए है और मैच पर मजबूत पकड़ कर ली है. करुण नायर एक बार फिर अपनी क्लास दिखाते नजर आए और सरफराज-जुरेल ने भी उनका बखूबी साथ निभाया.
India A vs England Lions: भारत ए ने कैंटेंबरी में खेले जा रहे इंग्लैंड लायंस के खिलाफ पहले अनऑफिशियल टेस्ट के पहले दिन ही जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए 400 रन पार कर लिए हैं. करुण नायर और सरफराज खान ने मिलकर रनों की बारिश कर दी. करुण और सरफराज ने तीसरे विकेट के लिए 181 रनों की धमाकेदार पार्टनरशिप की. दिन खत्म होने तक भारत ए का स्कोर 3 विकेट पर 409 रन रहा. करुण ने अपनी क्लास दिखाते हुए मैदान पर पूरी तरह कब्जा जमा लिया. स्टंप्स के समय करुण नायर 246 गेंदों में 24 चौके और एक छक्का लगाकर 186 रन पर नाबाद थे, वहीं ध्रुव जुरेल भी 82 रन बनाकर टिके हुए हैं.
ಇಂಗ್ಲೆಂಡ್ನಲ್ಲಿ ಕನ್ನಡಿಗ Karun Nair ಅಮೋಘ ಶತಕ.💯💥
ಡಿಯರ್ ಕ್ರಿಕೆಟ್ ನನಗೆ ಇನ್ನೊಂದು ಅವಕಾಶ ಕೊಡು ಎಂದು ಕೇಳಿದ್ದ ಕನ್ನಡಿಗ ಕರುಣ್ ನಾಯರ್ ಅವರಿಗೆ ಕ್ರಿಕೆಟ್ ಮತ್ತೊಂದು ಅವಕಾಶ ಕೊಟ್ಟಿದೆ.🙌🏻
ನಮ್ಮ ಹುಡುಗ.! ನಮ್ಮ ಹೆಮ್ಮೆ.! 🤩
📲 ವೀಕ್ಷಿಸಿ | #ENGvIND | LIVE from 20th June, 2:30 PM on JioHotstar#KarunNair pic.twitter.com/0qo8gJayyE---Advertisement---— Star Sports Kannada (@StarSportsKan) May 31, 2025
शतक के चूके सरफराज खान
सरफराज खान इंग्लैंड लायंस के खिलाफ शतक लगाने से चूक गए. उन्होंने 119 गेंदों पर 13 चौकों की मदद से शानदार 88 रन बनाए, लेकिन हुल ने उन्हें आउट कर साझेदारी तोड़ दी. चाय ब्रेक के बाद भारत A को तीसरा झटका लगा, लेकिन तब तक करुण नायर अपना शतक पूरा कर चुके थे. सरफराज के आउट होने के बाद करुण ने जुरेल के साथ मोर्चा संभाला. इन दोनों के बीच भी 177 रनों की नाबाद साझेदारी हो चुकी है. करुण अब डबल सेंचुरी के करीब हैं और उम्मीद है कि अगले दिन वो बड़ी पारी को अंजाम देंगे. दूसरी ओर जुरेल भी शतक की ओर बढ़ रहे हैं.
ऐसी रही मैच की शुरुआत
टॉस जीतकर इंग्लैंड लायंस ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. भारत A की ओर से कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन और यशस्वी जायसवाल ओपनिंग करने आए. लेकिन टीम ने 12 रन पर ही ईश्वरन का विकेट गंवा दिया. जोश हुल ने उन्हें 8 रन पर पवेलियन भेज दिया. इसके बाद यशस्वी जायसवाल भी ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सके. उन्होंने 55 गेंदों में 24 रन बनाए और एडी जैक की गेंद पर जेम्स रियू को कैच थमा बैठे. लंच तक भारत A का स्कोर 2 विकेट पर 86 रन था.
दूसरे सेशन में भारत A ने किया मैच पर कब्जा
लंच के बाद करुण और सरफराज ने गियर बदल दिया. दोनों ने इंग्लैंड लायंस के गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया. करुण ने बेहतरीन कवर ड्राइव्स लगाए तो सरफराज ने भी पूरी क्लास दिखाई. दोनों ने तेजी से फिफ्टी पूरी की और पारी को मजबूत किया. दूसरे सेशन में भारत A ने पूरी तरह दबदबा बना लिया. हुल ने तीसरे सेशन की शुरुआत में सरफराज को आउट किया, लेकिन तब तक टीम का स्कोर मजबूत हो चुका था. अब दूसरे दिन करुण डबल सेंचुरी पूरी कर लेते हैं, तो इंग्लैंड लायंस की मुश्किलें और बढ़ जाएंगी.
Karun Nair – 186*
— Cricbuzz (@cricbuzz) May 30, 2025
Sarfaraz Khan – 92
Dhruv Jurel – 82*
India A finish Day 1 with 409/3 on the board against England Lions. pic.twitter.com/BnRb3QvwY6
ये भी पढ़ें- GT vs MI ऐलिमिनेटर में रोहित शर्मा ने मचाया गदर, IPL इतिहास में ऐसा करने वाले बने पहले खिलाड़ी