India A vs England Lions Live streaming: टीम इंडिया नए मिशन पर इंग्लैंड पहुंच चुकी है. जहां उसे 5 टेस्ट खेलना है. 20 जून को पहला मैच शुरू होगा. इससे पहले इंडिया ए और इंग्लैंड लायंस के बीच अनौपचारिक टेस्ट चल रहे हैं. पहला मुकाबला ड्रा रहा था. आज से दूसरे अनौपचारिक टेस्ट का आगाज होने जा रहा है. 6 जून यानी आज दोपहर 3:30 मिनट पर शुरू होने वाले इस मुकाबले में केएल राहुल भी नजर आ सकते हैं. उनके अलावा सबकी नजर करुण नायर पर टिकी होंगी, जिन्होंने पहले मुकाबले में दोहरा शतक ठोक अपनी शानदार बल्लेबाजी से सबका दिल जीत लिया था.
8 साल बाद टीम इंडिया में लौटे करुण नायर ने पहले अनऑफिशयली मैच में दोहरा शतक जड़कर साबित कर दिया कि वो फॉर्म में हैं और इस बार टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की करने के इरादे से मैदान पर उतरेंगे.
किस मैदान पर होगा यह मुकाबला?
इंडिया और इंग्लैंड लायंस के बीच दूसरा अनऑफिशयली टेस्ट काउंटी ग्राउंड, नॉर्थम्प्टन में होना है. जिसमें करुण नायर के बल्ले से धमाका देखने को मिल सकता है. उनकी हालिया लय और इंग्लैंड की परिस्थितियों में उनका प्रदर्शन टीम इंडिया के लिए एक बड़ा प्लस प्वाइंट साबित हो सकता है. करुण के अलावा पहले मैच में शतक जमाने वाले
क्या केएल राहुल का जलवा दिखेगा
इस मैच को और खास बनाने की संभावना केएल राहुल के शामिल होने से है. हाल ही में इंग्लैंड पहुंचे राहुल ने इस प्रैक्टिस मैच में खेलने की इच्छा जाहिर की थी. अगर वह मैदान पर उतरते हैं, तो यह मैच रोमांच की नई ऊंचाइयों पर पहुंच जाएगा. कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन के नेतृत्व में भारतीय ए टीम एक बार फिर जीत के इरादे से मैदान में उतरेगी.
यहां लाइव स्ट्रीमिंग का मजा मिलेगा
यह अनौपचारिक टेस्ट भारतीय समय अनुसार दोपहर 3:30 बजे शुरू होगा. टीवी पर इसका प्रसारण नहीं होगा, लेकिन आप JioHotstar ऐप और वेबसाइट पर इस मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग का लुत्फ उठा सकते हैं. इस रोमांचक भिड़ंत को मिस करना गलती हो सकती है, क्योंकि यह बड़े मुकाबलों से पहले खिलाड़ियों की फॉर्म और रणनीति को परखने का सुनहरा मौका है.
Indian stars are ready to grind before the big tour! 🙌🏻🔥
— Star Sports (@StarSportsIndia) June 5, 2025
Catch the action LIVE as top names feature in the 2nd Unofficial Test against England Lions! 🇮🇳 🏴
ENGLAND LIONS vs IND A | FRI, 6th JUN, 3.30 PM onwards streaming only on JioHostar! pic.twitter.com/WZKLvom5Fm
इन खिलाड़ियों के सामने बड़ी चुनौती
दूसरे मुकाबले में यशस्वी जायसवाल, सरफराज खान और रुतुराज गायकवाड़ जैसे खिलाड़ी बल्ले से दमदार प्रदर्शन करना चाहेंगे. वहीं, मुकेश कुमार और आकाश दीप की अगुआई वाली तेज गेंदबाजी आक्रमण से इंग्लैंड के बल्लेबाजों को उनकी परिस्थितियों में कड़ी चुनौती मिलने की उम्मीद है.
दोनों टीमें इस प्कार हैं
इंग्लैंड लायंस- जेम्स रीव (कप्तान), फरहान अहमद, रेहान अहमद, सन्नी बेकर, जॉर्डन कॉक्स, रॉकी फ्लिंटॉफ, एमिलियो गे, टॉम हैन्स, जॉर्ज हिल, जोश हल, एडी जैक, बेन मैककिनी, डैन मूसली, अजीत सिंह डेल, क्रिस वोक्स, मैक्स होल्डन.
भारत ए- अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, करुण नायर, ध्रुव जुरेल, नितीश कुमार रेड्डी, शार्दुल ठाकुर, ईशान किशन (विकेटकीपर), मानव सुथार, तनुष कोटियन, मुकेश कुमार, आकाश दीप, हर्षित राणा, अंशुल कंबोज, खलील अहमद, रुतुराज गायकवाड, सरफराज खान, तुषार देशपांडे, हर्ष दुबे.
ये भी पढ़ें: ENG vs IND: करुण नायर को प्लेइंग 11 में मौका मिलेगा या नहीं? कोच गौतम गंभीर ने जो कहा वो आपको जानना चाहिए