---Advertisement---

 
क्रिकेट

INDa W vs AUSa W: ऑस्ट्रेलिया टूर के लिए भारतीय टीम का ऐलान, वनडे-टी20 सीरीज के लिए मिला नया कप्तान

INDa W vs AUSa W: भारत की महिला ए क्रिकेट टीम अगले महीने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रहेगी. इस टूर पर होने वाली वनडे- टी20 और मल्टी डे मैच के लिए 2 टीमें चुनी गई हैं.

INDa W vs AUSa W
INDa W vs AUSa W

INDa W vs AUSa W: अहले महीने भारत की महिला ए क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है, जहां वो टी20, वनडे और मल्टी डे मैच खेलेगी. इस दौरे के लिए 10 जुलाई 2025 को बीसीसीआई की महिला चयन समिति ने टीम घोषित कर दी है. टी20 सीरीज के लिए अलग टीम है, जबकि वनडे और मल्टी डे के लिए अलग टीम चुनी गई है. दोनों की कमान राधा यादव संभालेंगी. मतलब वो इंडिया ए महिला टीम की नई कप्तान हैं. मिन्नू मणि को उपकप्तान बनाया गया है.

ऑस्ट्रेलिया दौर पर होने वाली टी20 सीरीज में सीनियर टीम की स्टार खिलाड़ी  शेफाली वर्मा और श्रेयंका पाटिल भी नजर आएंगी.शेफाली इस समय इंग्लैंड दौरे पर टी20 सीरीज का हिस्सा हैं. उनके अलावा सजाना संजीवन, उमा क्षेत्री, श्रेयांका पाटिल, राघवी बिष्ट और टी साधू भी टी20 टीम का हिस्सा हैं. स्पिनर श्रेयंका का चयन फिटनेस पर निर्भर करेगा.

---Advertisement---

चोट से परेशान रही हैं श्रेयंका पाटिल

श्रेयंका पाटिल अगर ऑस्ट्रेलिया टूर के तय वक्त तक फिट नहीं हुईं तो फिर उनकी जगह किसी और शामिल किया जा सकता है. श्रेयंका पाटिल लंबे समय से चोट से जूझ रही हैं. इसके चलते वो न WPL 2025 में भी हिस्सा नहीं ले पाई थीं. फैंस को उम्मीद है कि वो ऑस्ट्रेलिया टूर पर नजर आएंगी.

वनडे और मल्टी डे मैच के लिए इन खिलाड़ियों का हुआ चयन

टी20 स्क्वाड में शामिल कुछ खिलाड़ी वनडे और मल्टी डे मैच का भी हिस्सा हैं. इनमें शेफाली वर्मा, राघवी बिष्ट, उमा क्षेत्री, तनूजा कंवर, जोषिता वीजे, शबनम शकील, साइमा ठाकोर और टी साधू का नाम शामिल है. प्रिया मिश्रा का सलेक्शन भी फिटनेस पर निर्भर करेगा.

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत ए महिला टीम का पूरा कार्यक्रम

पहला टी20 – 7 अगस्त, मैकाय
दूसरा टी20 – 9 अगस्त, मैकाय
तीसरा टी20 – 10 अगस्त, मैकाय
पहला वनडे – 13 अगस्त, नॉर्थ्स
दूसरा वनडे – 15 अगस्त, नॉर्थ्स
तीसरा वनडे – 17 अगस्त, नॉर्थ्स
मल्टी डे मैच – 21 से 24 अगस्त, एलन बॉर्डर फील्ड

टी20 सीरीज के लिए ऐसी ही भारतीय महिला ए टीम

राधा यादव (कप्तान), मिन्नू मणि (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, डी. वृंदा, सजाना सजीवन, उमा छेत्री (विकेटकीपर), राघवी बिस्ट, श्रेयांका पाटिल, प्रेमा रावत, नंदिनी कश्यप (विकेटकीपर), तनूजा कंवर, जोषिता वीजे, शबनम शकील, साइमा ठाकोर, टी साधू

वनडे और मल्टी डे मैच स्क्वाड के लिए भारत ए महिला टीम इस प्रकार है

राधा यादव (कप्तान), मिन्नू मणि (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, तेजल हसब्निस, राघवी बिस्ट, तनुश्री सरकार, उमा छेत्री (विकेटकीपर), प्रिया मिश्रा, तनूजा कंवर, नंदिनी कश्यप (विकेटकीपर), धारा गुज्जर, जोशिता वीजे, शबनम शकील, साइमा ठाकोर, टी साधू.

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: शुभमन गिल ने लगाई ‘हार’ की हैट्रिक, भारत के नाम दर्ज हुआ अनचाहा रिकॉर्ड

लॉर्ड्स की अनसुनी कहानी, आखिर क्यों पूरी दुनिया में सबसे खास है ये स्टेडियम? मालिक का नाम भी जान लीजिए

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.