IND vs ENG: 30 साल बाद किसी टेस्ट सीरीज में हुआ ये अद्भुत कारनामा, शतकों की झड़ी से बन गया महारिकॉर्ड
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच इस सीरीज में कमाल की बल्लेबाजी देखने को मिल रही है. दोनों टीमों की तरफ से बल्लेबाजों ने सीरीज में शतकों की झड़ी लगा दी है और 30 साल पुराने एक महान रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.

IND vs ENG: तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी में दोनों टीमों के बल्लेबाजों ने धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी की है. इस सीरीज में पिच गेंदबाजी की बजाय बल्लेबाजों के पक्ष में ज्यादा नजर आ रही है. दोनों टीमों के बल्लेबाजों ने धमाकेदार अंदाज में रनों की बारिश की है. सीरीज का हर मैच आखिरी दिन तक पहुंचा है और कांटे का मुकाबला देखने को मिल रहा है. इंग्लैंड और टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने इस सीरीज में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए शतकों की जड़ी लगा दी है. ओवल टेस्ट में जैसे ही जो रूट ने अपना शतक पूरा किया इस सीरीज में एक अनोखा कारनामा हो गया. आखिरी बार साल 1955 में ऐसा हुआ था.
Shubman Gill levels with India's cricketing greats after a brilliant century in Manchester 🙌#WTC27 #ENGvIND pic.twitter.com/2KPvmMVLrk
---Advertisement---— ICC (@ICC) July 27, 2025
30 साल बाद दोहराया गया इतिहास
इस सीरीज में दोनों टीमों के बल्लेबाजों की तरफ से हर मैच में लगातार शतकों का अंबार लगता जा रहा है. इस सीरीज में अब तक 21 शतक लग चुके हैं और इससे पहले ये कमाल 30 साल पहले 1955 में हुआ था. ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच खेली गई सीरीज में बल्लेबाजों ने 21 शतक जड़े थे.
टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने जड़े ज्यादा शतक
इस सीरीज में भारत की तरफ से बल्लेबाजों ने 12 शतक लगाए हैं तो वहीं इंग्लैंड की टीम की तरफ से 9 शतक लगे हैं. भारत के लिए कप्तान शुभमन गिल ने 4 शतक जड़े हैं. केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत के नाम भी 2-2 शतक हैं साथ ही रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर ने भी 1 शतक जड़ा है. दूसरी तरफ इंग्लिश टीम की तरफ से जो रूट ने 3 शतक जड़े हैं.
भारतीय बल्लेबाजों का दबदबा
इस सीरीज में पूरी तरह से भारतीय बल्लेबाजों का दबदबा देखने को मिला है. सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में टॉप 4 में टीम इंडिया के बल्लेबाज हैं. कप्तान शुभमन गिल सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे हैं. उन्होंने 3 शतक और एक दोहरे शतक की मदद से 10 पारियों में 754 रन बनाए हैं. उनके साथ भारत के 2 और बल्लेबाज रवींद्र जडेजा और केएल राहुल ने भी 500 से ज्यादा रन बनाए हैं.