Hong Kong Sixes 2025: टीम इंडिया का हो गया ऐलान, दिनेश कार्तिक के हाथों में कप्तानी की जिम्मेदारी
Hong Kong Sixes 2025: इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है. टीम इंडिया की कमान इस बार पूर्व टीम इंडिया खिलाड़ी दिनेश कार्तिक के हाथों में होगी. कब से शुरू होने जा रहा है ये टूर्नामेंट आइए आपको भी बताते हैं.
Hong Kong Sixes 2025: हांगकांग सिक्सेस 2025 के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान हो गया है. टीम इंडिया ने इस टूर्नामेंट के लिए 7 खिलाड़ियों को चुना है और ये सभी खिलाड़ी इंटरनेशनल क्रिकेट से पहले ही रिटायरमेंट ले चुके हैं. इस बार टूर्नामेंट के लिए दिनेश कार्तिक को टीम की कप्तानी सौंपी गई है. 7 नवंबर को मांग कॉक, हांगकांग में इस टूर्नामेंट के नए सीजन का आगाज होने जा रहा है और इससे एक दिन पहले ही टीम इंडिया के स्क्वाड की घोषणा की गई है. टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 9 नवंबर को खेला जाएगा.
Fast, fierce, and full of fireworks! 💥💥
Don’t miss the Hong Kong Sixes, Nov 7–9, LIVE on Sony Sports Network TV channels. #SonySportsNetwork #HK6s #HongKongSixes pic.twitter.com/cOa7z7IMvh---Advertisement---— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) November 3, 2025
टूर्नामेंट में कैसा रहता है टीम इंडिया का प्रदर्शन?
हांगकांग सिक्सेस टूर्नामेंट की शुरुआत साल 1992 में हुई थी. इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया का प्रदर्शन अभी तक कुछ खास नहीं रहा है. साल 2005 में भारतीय टीम ने केवल एक बार ही टूर्नामेंट जीतने में सफल रही है. पाकिस्तान, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका की टीमों ने सबसे ज्यादा 5-5 बार खिताब अपने नाम किया है तो वहीं श्रीलंका ने एक बार खिताब जीता है.
पिछले साल कौन बना था चैंपियन?
साल 2024 में जब इस टूर्नामेंट का आयोजन हुआ था तो श्रीलंका ने खिताब पर कब्जा किया था और इस बार टीम डिफेंडिंग चैंपियन के रूप में खेलने उतरेगी. पिछले सीजन टीम इंडिया के लिए कप्तानी की जिम्मेदारी रॉबिन उथप्पा के हाथों में थी. पिछले साल की टीम से 2 खिलाड़ी ऐसे हैं जो इस बार भी टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का हिस्सा हैं. शाहबाज नदीम और भरत चिपली को इस बार भी दिनेश कार्तिक की अगुवाई में खेलने का मौका मिल रहा है.
टूर्नामेंट के नियम होते हैं अलग
हांगकांग सिक्सेस टूर्नामेंट के नियम रेगुलर क्रिकेट से काफी अलग होते हैं. इस टूर्नामेंट में केवल 6-6 ओवरों का मैच होता है. इसी के साथ सेमीफाइनल के मैचों में एक ओवर 8 गेंदों का हो जाता है. इंटरनेशनल मैच में नो बॉल होने पर बल्लेबाज को फ्री हिट मिलती है लेकिन इस टूर्नामेंट में नो बॉल होने पर बल्लेबाज को कोई फ्री हिट नहीं मिलती. एक और नियम ये भी है कि अर्धशतक पूरा हो जाने पर खिलाड़ी अपने आप रिटायर आउट हो जाता है.
टीम इंडिया का फुल स्क्वाड
दिनेश कार्तिक (कप्तान), रॉबिन उथप्पा, स्टुअर्ट बिन्नी, अभिमन्यु मिथुन, भरत चिपली, शाहबाज नदीम और प्रियांक पांचाल