इस भारतीय खिलाड़ी की हुई सफल सर्जरी, LSG ने उठाया पूरा खर्चा, अब 6 महीने तक रहेगा मैदान से दूर
Avesh Khan’s Surgery: टीम इंडिया से बाहर चल रहे आवेश खान अचानक चर्चा में आ गए हैं. इस खिलाड़ी के लिए आईपीएल की टीम लखनऊ सुपर जायंट्स ने एक ऐसा कदम उठाया, जिसकी चारों तरफ तारीफ हो रही है.

Avesh Khan’s Surgery: इंग्लैंड टूर पर गई टीम इंडिया खिलाड़ियों की चोट से परेशान हैं. 23 जुलाई को मैनचेस्टर में चल रहे चौथे टेस्ट के पहले दिन ऋषभ पंत चोटिल हो गए हैं. उनकी चोट गंभीर है और वो 6 हफ्तों के लिए रेस्ट कर सकते हैं. इस बीच उनके साथ और आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स से खेलने वाले तेज गेंदबाज आवेश खान को लेकर बड़ी खबर आई है. पिछले कई दिनों से क्रिकेट मैदान दूर इस खिलाड़ी की सफल सर्जरी हुई है. वो घुटने की समस्या से परेशान थे. जिसके इलाज के लिए अब उनका सफल ऑपरेशन हो गया है.
जानकारी के अनुसार, आवेश खान के घुटने की सर्जरी मुंबई में देश के जाने-माने ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ. दिनशॉ पारदीवाला ने की, जिन्होंने जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ियों का भी इलाज किया है. आवेश आईपीएल 2025 में ऋषभ पंत की कप्तानी में खेले थे.
LSG ने उठाया इलाज का पूरा खर्च
लखनऊ सुपर जायंट्स ने सोशल मीडिया पर आवेश खान के ऑपरेशन की जानकारी दी. टीम ने अस्पताल से उनकी एक तस्वीर भी शेयर की, जिसमें उनके साथ तेज गेंदबाज मोहसिन खान भी नजर आए. खास बात ये है कि फ्रेंचाइजी ने उनके ऑपरेशन और इलाज से जुड़े सारे खर्च खुद उठाए हैं, क्रिकेट फैंस इस बात की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
Avesh Khan has undergone a successful surgery, Lucknow Super Gaints took the expenses for his surgery & following his rehab as well. 👏
– Great to see IPL teams taking care of the players during off season. pic.twitter.com/wYEwDJ6X0s---Advertisement---— Johns. (@CricCrazyJohns) July 24, 2025
घरेलू क्रिकेट में मध्य प्रदेश की ओर से खेलने वाले 28 साल आवेश खान को 2024-25 के सीजन के दौरान घुटने की गंभीर समस्या हुई थी. इसी वजह से वह रणजी ट्रॉफी के आखिरी लीग मुकाबले में भी नहीं खेल सके थे. बाद में इसी चोट उन्हें आईपीएल 2025 के पहले कुछ मैचों से भी दूर रखा था. हालांकि बाद में वह लखनऊ के लिए 13 मैच खेले और 13 विकेट लिए थे. इस खिलाड़ी को नीलामी के दौरान LSG ने 9.75 करोड़ की कीमत में अपने साथ जोड़ा था.
ऑपरेशन के बाद कम से कम 6 महीने ब्रेक
सफल सर्जरी के बाद आवेश खान को अब पूरी तरह फिट होने में करीब छह महीने लग सकते हैं. इसका मतलब है कि वह भारत के घरेलू क्रिकेट सीजन 2025-26 के पहले हाफ से भी बाहर हो सकते हैं, फिलहाल वह रिहैब (रिकवरी) की प्रक्रिया में हैं. फैंस को उम्मीद है कि उनका ये चहेता खिलाड़ी जल्द ही मैदान पर उतरेगा.
आखिरी इंटरनेशनल मैच कब खेला था?
आवेश ने भारत के लिए अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला दिसंबर 2024 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पार्ल में वनडे मैच के रूप में खेला था. अब तक वह भारत के लिए कुल 33 सीमित ओवर के मैच (8 वनडे और 25 टी20) खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 36 विकेट झटके हैं.
ये भी पढ़ें: ENG vs IND: टीम इंडिया में 2 साल बाद लौट सकता है ये धुरंधर, ऋषभ पंत की चोट के बाद चमकी किस्मत!