---Advertisement---

 
क्रिकेट

IND vs ENG: शुभमन गिल ने लगाई ‘हार’ की हैट्रिक, भारत के नाम दर्ज हुआ अनचाहा रिकॉर्ड

IND vs ENG: लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में भारतीय टीम फिर से टॉस हार गई. कप्तान शुभमन गिल ने लगातार तीन टॉस हार की हैट्रिक लगा दी है. इसी के साथ भारत के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड जुड़ गया है.

IND vs ENG
IND vs ENG

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है. इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस गंवा दिया और इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. गिल इससे पहले भी दोनों टेस्ट मैचों में टॉस हार गए थे. यानी कप्तान गिल ने टॉस हार की हैट्रिक लगा दी है.

इसी के साथ भारत के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. दरअसल, भारत लंबे समय से क्रिकेट के सभी प्रारूपों में टॉस हारता आ रहा है. भारत की मेंस और वुमेन टीमें 2025 में अब तक 17 बार टॉस हार चुकी हैं.

---Advertisement---

अब तक सिर्फ 2 टॉस जीता है भारत

भारतीय मेंस टीम ने आखिरी बार जनवरी 2025 में सुर्यकुमार यादव की कप्तानी में राजकोट में इंग्लैंड के खिलाफ टॉस जीता था. जबकि हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय वुमेन टीम ने आखिरी बार मई 2025 में श्रीलंका के खिलाफ टॉस जीता था. भारतीय मेंस और वुमेन टीमें सयुंक्त रूप से 2025 में अब तक खेले 19 मुकाबलों में से सिर्फ 2 बार ही टॉस जीता है. भारतीय मेंस टीम ने तो इस साल अब तक सभी प्रारूपों में 13 टॉस हार चुकी है. यह एक ऐसा रिकॉर्ड है जो शायद ही कोई टीम अपने नाम करना चाहेगी.

रिजल्टखिलाफतारीखप्रारूप
जीतेइंग्लैंड28 जनवरी 2025मेंस टी20I
हारेइंग्लैंड31 जनवरी 2025मेंस टी20I
हारेइंग्लैंड2 फ़रवरी 2025मेंस टी20I
हारेइंग्लैंड6 फ़रवरी 2025मेंस वनडे
हारेइंग्लैंड9 फ़रवरी 2025मेंस वनडे
हारेइंग्लैंड12 फ़रवरी 2025मेंस वनडे
हारेबांग्लादेश20 फ़रवरी 2025मेंस वनडे
हारेपाकिस्तान23 फरवरी 2025मेंस वनडे
हारेन्यूजीलैंड2 मार्च 2025मेंस वनडे
हारेऑस्ट्रेलिया4 मार्च 2025मेंस वनडे
हारेन्यूजीलैंड9 मार्च 2025मेंस वनडे
जीतेश्रीलंका महिला11 मई 2025वुमेन वनडे
हारेइंग्लैंड20 जून 2025मेंस टेस्ट
हारेइंग्लैंड महिला28 जून 2025वुमेन टी20I
हारेइंग्लैंड महिला1 जुलाई 2025वुमेन टी20I
हारेइंग्लैंड2 जुलाई 2025मेंस टेस्ट
हारेइंग्लैंड महिला4 जुलाई 2025वुमेन टी20I
हारेइंग्लैंड महिला9 जुलाई 2025वुमेन टी20I
हारेइंग्लैंड10 जुलाई 2025मेंस टेस्ट

तीसरे टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग XI

यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.

---Advertisement---

इंग्लैंड की प्लेइंग XI

जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, शोएब बशीर.

ये भी पढ़ें- IPL में सामने आया बड़ा घोटाला, CID की कार्रवाई से हड़कंप, काव्या मारन की SRH को ‘धमकी’ देने वाले 5 गिरफ्तार

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.