एशिया कप 2025 में बिना स्पॉन्सर के उतरेगी टीम इंडिया! ऑनलाइन गेमिंग बिल आने से होगा ये बड़ा बदलाव
Asia Cup 2025: ऑनलाइन गेमिंग बिल पास होने के बाद आने वाले टूर्नामेंट में टीम इंडिया बड़े बदलाव के साथ नजर आ सकती है. अगर जल्द ही बीसीसीआई ने नए स्पॉन्सर की तलाश नहीं की तो भारतीय खिलाड़ी बिना स्पॉन्सर वाली जर्सी के खेलने उतरेंगे.

Asia Cup 2025: क्रिकेट टीम इंडिया की स्पॉन्सरशिप के लिए जो भी ब्रांड जर्सी पर आता है वो कुछ समय बाद अपना वजूद तलाशता ही नजर आता है. ऑनलाइन गेमिंग बिल पास होने के साथ ही ड्रीम 11 के साथ भी यही होता दिख रहा है. फिलहाल ये बिल राज्यसभा में पारित हो चुका है और लागू होने के लिए केवल राष्ट्रपति की मंजूरी का इंतजार है. इसकी सीधा असर एशिया कप में टीम इंडिया की जर्सी पर भी नजर आ सकता है. टूर्नामेंट में भारतीय खिलाड़ी जर्सी पर बिना किसी स्पॉन्सर के नाम के खेलते हुए दिख सकते हैं. बिल के पारित होने के बाद ड्रीम 11 पर बैन लग जाएगा और इसका लोगो टीम इंडिया की जर्सी से हटा दिया जाएगा.
The Promotion and Regulation of Online Gaming Bill, 2025 passed by the Parliament.
The Bill takes a balanced approach – promoting what’s good, prohibiting what’s harmful for middle-class and youth.
Here’s a quick explainer 👇🧵 pic.twitter.com/q4Pthsrb2V---Advertisement---— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) August 21, 2025
फैंटेसी एप पर लगेगा ताला
ऑनलाइन गेमिंग बिल आने के बाद किसी भी तरह की फैंटेसी एप ड्रीम 11 से लेकर विंजो तक, सब पर प्रतिबंध लग जाएगा. इस बिल के आने से फैंटेसी प्लेटफॉर्म पर एड चलाने या देने पर बैन लग जाएगा. इसी के तहत टीम इंडिया को ड्रीम 11 के लोगो के साथ खेलने की अनुमति नहीं होगी. बीसीसीआई इसके बाद भी अगर टीम इंडिया की जर्सी से ड्रीम 11 का विज्ञापन नहीं हटाती है तो बोर्ड को जुर्माना झेलना पड़ सकता है.
बिना स्पॉन्सर लोगो के उतरेगी टीम इंडिया
टीम इंडिया एशिया कप में बिना किसी स्पॉन्सर लोगो के साथ उतर सकती है. ऑनलाइन गेमिंग बिल पास होने के बाद इसकी संभावनाएं बहुत ज्यादा बढ़ गई हैं. अगर एशिया कप शुरू होने से पहले बीसीसीआई नया स्पॉन्सर ढूंढने में कामयाब हो जाती है तो जर्सी पर नया लोगो भी नजर आ सकता है नहीं तो बिना लोगो के ही टीम को खेलना होगा.
साल 2023 में मिली थी स्पॉन्सरशिप
ड्रीम 11 का टीम इंडिया के साथ साल 2023 में करार हुआ था. ड्रीम 11 ने बायजूस की जगह लेते हुए 358 करोड़ रुपये में ये डील की थी. इसके अलावा ‘माई 11 सर्कल’ भी इसी तरह का एक फैंटेसी गेमिंग ऐप है, जिसने पिछले साल ही आईपीएल में एसोसिएट स्पॉन्सर डील 625 करोड़ रुपये में हासिल की थी. अब इसके ऊपर भी संकट के बाद नजर आ रहे हैं.