India Masters vs England Masters: इंटरनेशनल मास्टर्स लीग टी-20 2025 में टीम इंडिया की जीत का सिलसिला जारी है। सचिन तेंदलुकर की कप्तानी में इंडिया मास्टर्स ने इंग्लैंड मास्टर्स को 9 विकेट से धो डाला। इंग्लिश टीम से मिले 133 रन के लक्ष्य को टीम इंडिया ने गुरकीरत मान, सचिन तेंदुलकर और युवराज सिंह की तूफानी पारी के दम पर सिर्फ 11.4 ओवर में चेज कर लिया।
गुरकीरत ने 35 गेंदों पर 63 रन की तेज तर्रार पारी खेली। वहीं, मास्टर ब्लास्टर ने 21 गेंदों पर 34 रन जड़े। इससे पहले धवल कुलकर्णी ने गेंद से कहर बरपाते हुए सिर्फ 21 रन देकर तीन विकेट झटके, जबकि पवन नेगी ने दो विकेट अपने नाम किए।
भारतीय बल्लेबाजों का धांसू प्रदर्शन
133 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडिया मास्टर्स की शुरुआत धमाकेदार रही। सचिन और गुरकीरत सिंह मान ने पहले विकेट के लिए सिर्फ 7.1 ओवर में 75 रन जोड़े। कप्तान सचिन 21 गेंदों में 5 चौके और एक छक्के की मदद से 34 रन बनाने के बाद पवेलियन लौटे। हालांकि, दूसरे छोर से गुरकीरत ने अपनी आतिशी बल्लेबाजी जारी रखी और अपना अर्धशतक पूरा किया। सचिन के पवेलियन लौटने के बाद क्रीज पर उतरे युवराज ने भी इंग्लैंड के गेंदबाजी अटैक की जमकर धज्जियां उड़ाईं। युवी ने महज 14 गेंदों पर नाबाद 27 रन ठोके। 192 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए बाएं हाथ के बल्लेबाज ने अपनी पारी के दौरान 4 चौके और एक सिक्स जमाया।
गेंदबाजों ने बरपाया कहर
इससे पहले भारतीय गेंदबाजों के आगे इंग्लैंड मास्टर्स के बैटर्स पूरी तरह से बेबस नजर आए। धवल कुलकर्णी और पवन नेगी ने मिलकर इंग्लिश टीम के टॉप और मिडिल ऑर्डर को तहस-नहस कर डाला। इंग्लैंड की ओर से डैरेन मैडी ने सर्वाधिक 25 रन बनाए। धवल कुलकर्णा ने कहर बरपाते हुए अपने 4 ओवर में सिर्फ 21 रन खर्च करते हुए तीन विकेट चटकाए। वहीं, पवन नेगी और अभिमन्यु ने दो-दो विकेट झटके। इंडिया मास्टर्स की यह टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत है।