---Advertisement---

क्रिकेट

India Masters vs Sri Lanka Masters: रोमांचक मुकाबले में 4 रनों से जीती सचिन तेंदुलकर की टीम, श्रीलंका को भारी पड़ी ये बड़ी गलती   

India Masters vs Sri Lanka Masters: इंटरनेशनल मास्टर्स लीग टी20 2025 के पहले मुकाबले में इंडिया मास्टर्स के सामने श्रीलंका मास्टर्स की कड़ी चुनौती थी. जहां पर दिग्गज कुमार संगकारा ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का बड़ा फैसला किया.

India Masters vs Sri Lanka Masters Sachin Tendulkar's team won by 4 runs in a thrilling match
India Masters vs Sri Lanka Masters Sachin Tendulkar's team won by 4 runs in a thrilling match

India Masters vs Sri Lanka Masters: इंटरनेशनल मास्टर्स लीग टी20 2025 के पहले मुकाबले में इंडिया मास्टर्स के सामने श्रीलंका मास्टर्स की कड़ी चुनौती थी. जहां पर दिग्गज कुमार संगकारा ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का बड़ा फैसला किया. क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर की टीम ने 20 ओवरों में 4 विकेट गंवाकर 222 रन बनाए थे. 

श्रीलंका मास्टर्स की टीम जब 223 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो कप्तान कुमार संगकारा ने शानदार पारी खेली, लेकिन उसके बाद भी टीम को रोमांचक मुकाबले में 4 रनों से हार का सामना करना पड़ा. टीम इंडिया ने इस टूर्नामेंट की शुरुआत जीत के साथ की है. 

---Advertisement---

इंडिया मास्टर्स के बल्लेबाजों के रहा जलवा 

टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंडिया मास्टर्स की शुरुआत बेहद खराब रही. सलामी बल्लेबाज अंबाती रायडू सिर्फ 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. कप्तान सचिन तेंदुलकर ने भी सिर्फ 10 रन ही जोड़े. नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने उतरी गुरकीरत सिंह मान ने 44 रनो की शानदार पारी खेली. नंबर 4 के बल्लेबाज स्टुअर्ट बिन्नी ने सिर्फ 31 गेंदों में ही 68 रनों की शानदार पारी खेली. अंत में दिग्गज युवराज सिंह ने 31 रन तो वहीं यूसुफ पठान ने नाबाद 56 रनों की पारी खेली. जिसके कारण ही टीम इंडिया ने 20 ओवरों में 4 विकेट पर 222 रन बना डाले. श्रीलंका मास्टर्स के लिए सुरंगा लकमल ने 2 विकेट हासिल किया.  

---Advertisement---

ये भी पढ़ें: IND vs PAK: शुभमन गिल के पास कप्तानी की दावेदारी पेश करने का बड़ा मौका, पाकिस्तान के खिलाफ होगी अग्रिपरीक्षा

रोमांचक मैच में हारी श्रीलंका 

कुमार संगकारा की टीम 223 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो पहले ही ओवर से दबाव में नजर आई. कप्तान संगकारा ने 30 गेंदों में 51 रनों की पारी खेली. इसके अलावा जीवन मेंडिस ने सिर्फ 17 गेंदों में 42 रन बना डाले. हालांकि इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा कोई और खिलाड़ी बड़ी पारी नहीं खेल सका. 

जिसके कारण ही उनकी टीम को 4 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इंडिया मास्टर्स के लिए इरफान पठान ने 3 विकेट झटके तो वहीं विनय कुमार, धवल कुलकर्णी और अभिमन्यु मिथुन ने 2-2 विकेट अपने नाम किया. आखिरी ओवर में सिर्फ 9 रनों की जरूरत थी, लेकिन श्रीलंका के बल्लेबाज हर गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में जीता हुआ मुकाबला हार गए. 

ये भी पढ़ें: IND vs PAK मैच से पहले पाकिस्तान टीम की बढ़ी टेंशन, जानें भारत के खिलाफ बाबर आजम खेलेंगे या नहीं?

HISTORY

Written By

Aditya Tiwari

Updated By

Aditya Tiwari


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

क्रिकेट

मुशफिकुर रहीम के बाद एक और बांग्लादेशी क्रिकेट ने लिया संन्यास

Mahmudullah Retirement: बांग्लादेश क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी महमूदुल्लाह ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है.

View All Shorts