Asia Cup 2025: जीत के बाद भी खुश नहीं होगा ये भारतीय खिलाड़ी! पूरे टूर्नामेंट में बैठना पड़ सकता है बाहर
Asia Cup 2025: टीम इंडिया ने एशिया कप के पहले ही मैच में कमाल का प्रदर्शन कर जीत हासिल की है. इस मैच में टीम से एक ऐसा खिलाड़ी बाहर था जिसके खेलने की सबसे ज्यादा संभावना थी. अब ऐसा लग रहा है कि इस खिलाड़ी को टूर्नामेंट में एक भी मैच खेलने को नहीं मिल पाएगी.

Asia Cup 2025: टीम इंडिया ने एशिया कप अभियान की शुरुआत शानदार जीत के साथ की है. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया ने महज 4.3 ओवरों में ही 9 विकेट से जीत हासिल कर ली. कुलदीप यादव ने इस मैच में कमाल का प्रदर्शन किया और टीम के लिए मैच में सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने केवल 2.1 ओवर की गेंदबाजी में ही 4 विकेट हासिल कर लिए. टीम इंडिया की इस जीत के बाद भी स्क्वाड में एक खिलाड़ी ऐसा है जो कि इस जीत के बाद खुश नहीं होगा. इस खिलाड़ी को बदकिस्मती के चलते इस पूरे टूर्नामेंट में प्लेइंग 11 से बाहर बैठना पड़ सकता है. कौन है ये खिलाड़ी आइए आपको भी बताते हैं.
अर्शदीप सिंह की कैसे बनेगी प्लेइंग 11 में जगह
अर्शदीप सिंह टी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए सबसे सफल गेंदबाज हैं. उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में 99 विकेट झटके हैं. कप्तान सूर्या और कोच गंभीर ने यूएई के खिलाफ हुए मैच में उनको प्लेइंग 11 से बाहर रखा. टीम में जसप्रीत बुमराह के रूप में केवल एक ही तेज गेंदबाज शामिल था. यूएई के खिलाफ टीम इंडिया के गेंदबाजों ने घातक प्रदर्शन करते हुए पूरी टीम को महज 57 रनों पर ही ढेर कर दिया. ऐसे में अब अगले मैच में टीम इंडिया इसी प्लेइंग 11 के साथ उतरती नजर आ सकती है.
Justice for Arshdeep Singh 💔 pic.twitter.com/KwzOSSWg2u
— Vivek (@hailKohli18) September 10, 2025
यूएई की पिचों पर स्पिन और धीमी गति से गेंदबाजी करने वाले गेंदबाजों को ज्यादा मदद मिलती है. गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्केल ने टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही संकेत दे दिए थे कि शिवम दुबे इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया के लिए अहम साबित हो सकते हैं.
शिवम दुबे ने भी झटके 3 विकेट
यूएई के खिलाफ मैच में टीम इंडिया की तरफ से जसप्रीत बुमराह के रूप में एक तेज गेंदबाज और 2 तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर उतारे थे. तीनों ने ही मैच में दमदार गेंदबाजी की. जसप्रीत बुमराह ने एक विकेट हासिल किया तो वहीं शिवम दुबे ने 3 विकेट हासिल किए. उन्होंने 2 ओवर की गेंदबाजी में 2 मैचों में महज 4 रन खर्च करते हुए 3 विकेट चटकाए. ऐसे में अब पिच की नजाकत को समझते हुए आगामी मैचों में उनकी जगह पक्की नजर आ रही है.