---Advertisement---

 
क्रिकेट

U19 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, वैभव सूर्यवंशी-आयुष म्हात्रे समेत इन खिलाड़ियों को मिली जगह

U19 World Cup 2026: आईसीसी अंडर-19 वनडे वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. बीसीसीआई ने इसके साथ ही साउथ अफ्रीका के खिलाफ आगामी तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भी टीम चुनी है.

Vaibhav Suryavanshi and Ayush Mhatre
Vaibhav Suryavanshi and Ayush Mhatre

India Squad Announced for U19 World Cup 2026: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आईसीसी अंडर-19 वनडे वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. बीसीसीआई ने इसके साथ ही साउथ अफ्रीका के खिलाफ आगामी तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भी टीम चुनी है. वर्ल्ड कप के लिए आयुष म्हात्रे को टीम इंडिया की कप्तानी सौंपी गई है, जबकि साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए वैभव सूर्यवंशी को कप्तान बनाया गया है.

U19 वर्ल्ड कप का आगाज 15 जनवरी से होने जा रहा है, जिसका फाइनल मुकाबला 6 फरवरी को खेला जाएगा. इससे ठीक पहले भारतीय टीम 3 जनवरी से साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में अपनी तैयारियों को पुख्ता करने के लिए मैदान पर उतरेगी.

---Advertisement---

वर्ल्ड कप में आयुष म्हात्रे संभालेंगे भारतीय टीम की कप्तानी

अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 में भारतीय टीम की कप्तानी आयुष म्हात्रे करते नजर आएंगे. आयुष पिछले कुछ समय से अलग-अलग दौरों पर अंडर-19 टीम की कमान संभालते आए हैं और उनके नेतृत्व में टीम इंडिया का प्रदर्शन काफी प्रभावशाली रहा है. हाल ही में एशिया कप अंडर-19 में भी भारतीय टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया था, लेकिन खिताब जीतने से चूक गई.
इसके अलावा सभी की निगाहें 14 साल के स्टार बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी पर टिकी होंगी, जो अपने करियर में पहली बार किसी आईसीसी टूर्नामेंट में खेलते दिखाई देंगे. बता दें कि, भारतीय अंडर-19 टीम अब तक 5 बार आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीत चुकी है. वहीं, पिछले संस्करण में टीम इंडिया फाइनल तक पहुंची थी, जहां उसे ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था.

साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए वैभव सूर्यवंशी बने कप्तान

वैभव सूर्यवंशी को साउथ अफ्रीका के खिलाफ आगामी तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय अंडर-19 टीम का कप्तान बनाया गया है. वैभव पहली बार भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. दरअसल, टीम के नियमित कप्तान आयुष म्हात्रे और उपकप्तान विहान मल्होत्रा ​​को कलाई में चोट लगी है और इसी कारण वे साउथ अफ्रीका दौरे पर नहीं खेल पाएंगे.

---Advertisement---

दोनों खिलाड़ी अपनी चोटों के इलाज के लिए बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रिपोर्ट करेंगे और पूरी तरह से फिट होकर सीधे अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए टीम में शामिल होंगे. ऐसे में साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज के लिए वैभव को कप्तान और आरोन जॉर्ज को उपकप्तान की जिम्मेदारी सौंपी गई.

U19 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारत U19 टीम

आयुष म्हात्रे (कप्तान), विहान मल्होत्रा ​​(उपकप्तान), वैभव सूर्यवंशी, आरोन जॉर्ज, वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश सिंह (विकेटकीपर), आरएस अंबरीश, कनिष्क चौहान, खिलान ए. पटेल, मोहम्मद एनान, हेनिल पटेल, डी. दीपेश, किशन कुमार सिंह, उधव मोहन.

साउथ अफ्रीका दौरे के लिए भारत की टीम

वैभव सूर्यवंशी (कप्तान), आरोन जॉर्ज (उपकप्तान), वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश सिंह (विकेटकीपर), आरएस अंबरीश, कनिष्क चौहान, खिलान ए. पटेल, मोहम्मद एनान, हेनिल पटेल, डी. दीपेश, किशन कुमार सिंह, उधव मोहन, युवराज गोहिल, राहुल कुमार.

भारत-साउथ वनडे सीरीज का पूरा शेड्यूल

दिनतारीखमैचस्थान
शनिवार3 जनवरीपहला एकदिवसीयविलोमूर पार्क
सोमवार5 जनवरीदूसरा एकदिवसीयविलोमूर पार्क
बुधवार7 जनवरीतीसरा एकदिवसीयविलोमूर पार्क

ये भी पढ़ें- Vijay Hazare Trophy में इन 6 खिलाड़ियों ने मचाया कोहराम, क्या भारतीय वनडे टीम में मिलेगा मौका?


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.